झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ वहंद्रशेखर राठौर
पेटलावद क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बरवेट मे पाटीदार समाज रामनगर और रायपुरिया पाटीदार समाज के लिए गौरव की बात रही की पाटीदार समाज कि जय सरदार सेना संस्थापक समिति की सहमति से प्रदेश अध्यक्ष सुभाष पटेल ने आज पाटीदार समाज धर्म शाला बरवेट में हुई बैठक में रामनगर से पूर्व सोसायटी अध्यक्ष भेरूलाल पाटीदार को इंदौर संभाग अध्यक्ष मनोनित किया गया वही भाजपा युवा मोर्चा रायपुरिया मंडल अध्यक्ष पवन पाटीदार रायपुरिया को झाबुआ जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया ऐसे में बरवेट पाटीदार समाज धर्मशाला में पुष्प माला अर्पित कर सम्मान किया गया और अपने समाज को आगे बढ़ाने ओर उसका विस्तार करते हुए नव नियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामना दी तो ओर उनके उजावल भविष्य की कामना की।