Featured

सुवासरा विधानसभा226 से कॉग्रेस का नया चेहरा मिशन 2023 विधानसभा में श्यामसिह चौहान लखवा चुनाव में कर सकते है विधानसभा की दावेदारी

रिपोर्ट पंकज बैरागी

सुवासरा(निप्र)आगामी मिशन 2023 में विधानसभा के चुनाव आने वाले हैं उसके मद्देनजर क्षेत्र सुवासरा क्षेत्र से रहे कांग्रेस के पूर्व विधायक हरदीप सिंह डंग के करीबी माने जाने वाले लकवा के सरपंच श्याम सिंह चौहान भी सुवासरा विधानसभा क्र226 से अपनी दावेदारी लेकर चल रहे हैं वही कांग्रेस पार्टी के लिए सदा ही चौहान परिवार समय-समय पर कांग्रेस के लिए आगे आया है वही उसके मध्य नजर वरिष्ठ नेताओं के संपर्क में भी यह परिवार सदैव ही रहा है जोकि उनके पूज्यनीय पिताजी चंद्रसिंह जी चौहान कांग्रेस में बहुत सक्रियता से कार्य कर देते हैं वही मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री स्वर्गीय महेंद्रसिंह कालूखेड़ा के नजदीक माने जाते थे कांग्रेस की सेवा समर्पित इस स्तर पर पार्टी के लिए विकल्प के रूप में बनने वाले युवा तुर्क श्याम सिंह चौहान सोंधिया राजपूत समाज के बहुमूल्य क्षेत्र सामाजिक समीकरण में भी अनुकूल देखा जाए तो सुवासरा विधानसभा का 226 सोंधिया राजपूत के बहुमूल्य क्षेत्र ऐसे में कांग्रेस अगर शाम सिंह चौहान को सुवासरा विधानसभा 226 से कांग्रेस का प्रत्याशी बनाती है तो निश्चित तौर पर कांग्रेस की यह सीट झोली में डाल सकती हैं परिणाम कुछ और भी हो सकते हैं इस विधानसभा में हमेशा बीजेपी का गढ़ माना जाने वाला रहा है परंतु शाम सिंह चौहान को पार्टी अधिकृत प्रत्याशी बनाती है तो निश्चित तौर पर वह एक मिलनसार सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं एवं सभी को साथ लेकर चलते हैं बीजेपी एव कॉग्रेस ने सोंधिया समाज को विशेष अवसर नहीं दिया। सामाजिक समीकरण देखे जाए तो श्यामसिंह चौहान अनुकूल है इनके पीता जी चन्दरसिह जी1976से 87घासोई सरपंच रहे 87 से 92 तक लखवा मे सरपंच उसके बाद भूमि विकास बैंक जिला सरकारी बैंक के डायरेक्टर भी रहे और यहां से सेवाएं कांग्रेश के रूप में करते रहे है चौहान ने 10 साल तक सरपंच प्रतिनिधि बनकर कार्य किया इसके बाद सुवासरा का सोसाइटी में निर्विरोध अध्यक्ष पद श्याम सिंह चौहान को सामाजिक क्षेत्रों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।सोंधिया राजपूत समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष व एक बार जिला अध्यक्ष भी रहे सेवाएं दी है उन्हें के साथ वर्तमान में सरपंच प्रतिनिधि बनकर लगातार सुवासरा तहसील की ग्राम पंचायत धानखेड़ी की सेवाएं दे रहे हैं वहीं कांग्रेस पार्टी में कई महत्वपूर्ण पदों पर भी आसींन रहे हैं जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष जिला कांग्रेस के संगठन सचिव जिला महामंत्री भी रहे ऐसे में सुवासरा विधानसभा क्षेत्र से दावेदारी कर रहे हैं और कांग्रेस पार्टी का निर्णय करेंगे लेकिन शाम सिंह चौहान अपनी जन संपर्क बनाए हुए हैं निश्चित तौर पर पार्टी अगर उनको उमीदवार बनाती है तो आगामी मिशन 2023 में कांग्रेस सुवासरा विधानसभा क्षेत्र से जीत कर भोपाल तक पहुंचेगी।

Exit mobile version