शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीतामऊ में ट्रुप नंबर 187 में एनसीसी के छात्र सैनिकों की भर्ती की गई

सितामाऊ – संजय व्यास
5 म.प्र. ( स्वतंत्र) कंपनी एनसीसी नीमच के कमान अधिकारी कर्नल शरद मोहन सिंह के निर्देश पर आज श्री राम शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीतामऊ में ट्रुप नंबर 187 में एनसीसी के छात्र सैनिकों की भर्ती की गई जिसमें 5 म.प्र. (स्वतंत्र) कंपनी एनसीसी नीमच के सूबेदार लक्ष्मण सावंत, हवलदार गजानन मोरे एवं हवलदार राजेंद्र सिंह द्वारा कक्षा नौवीं के लगभग 70 छात्रों का शारीरिक परीक्षण किया गया၊ जिसके अंतर्गत दौड़ का आयोजन और उनकी शारीरिक फिटनेस की जांच की गई၊ जो छात्र एनसीसी के लिए फिट पाए गए उनको एनसीसी के प्रथम वर्ष में प्रवेश दिया गया၊ उल्लेखनीय है कि यह छात्र 2 वर्षों तक एनसीसी में सहभागिता करेंगे और 2 वर्ष के बाद Aसर्टिफिकेट के लिए परीक्षा का आयोजन होगा जिसमें उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को A सर्टिफिकेट दिया जाएगा၊ यह सर्टिफिकेट भविष्य में शासकीय सेवा के लिए काम आएगा၊ इस अवसर पर श्रीराम शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्री रंजन कुमार पांडे वरिष्ठ शिक्षक राजीव त्रिपाठी एनसीसी अधिकारी शैलेंद्र जैन उपस्थित थे |

Exit mobile version