Featured

नायता मुस्लिम समाज ने निकाली तिरंगा यात्रा


आयोजक
शाहिद खान इसराईल पठान सद्दाम खान कप्तान डॉ समीर डॉ जावेद खान कादर खान अहसान खान सभी टीम

रिपोर्ट – पंकज सिंह ठाकुर

नगर के नायता मुस्लिम समाज के द्वारा तिरंगा
बाईक यात्रा का आयोजन किया गया यात्रा का प्रारम्भ जामा मस्जिद से नायता मोहल्ले से पुराने बस स्टेण्ड, मेन रोड, चौपाटी व तहसील कार्यालय पहुंचा इस दौरान यात्रा मे सेकडो की संख्या मे यात्रा मे हाथ मे तिरंगा लिए हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए पूरे नगर मे राष्ट्र प्रेम का माहौल बन गया वही इस दौरान सेकड़ो युवाओं ने यात्रा मे हिस्सा लिया यात्रा संयोजक शाहिद खान व इसराइल पठान ने बताया की आजादी का अमृतमहोत्स्व की 75 वी वर्षगांठ का जश्न पूरी समज़ा के द्वारा मनाया जा रहा है घर घर तिरंगा अभियान बढ़ी उल्लास के साथ मनाया जा रहा है!

Exit mobile version