नव दुर्गा नवरात्रि महोत्सव समिति रोग्या देवी मित्र मंडल की बैठक हुई संपन्न
सर्वसम्मति से आशीष सोलंकी बने अध्यक्ष
झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
खवासा। आगामी दिनों में होने वाली शारदीय नवरात्रि महोत्सव को लेकर नव दुर्गा नवरात्रि महोत्सव समिति रोग्या देवी मित्र मंडल द्वारा बाजना रोड़ स्थित प्रचीन रोग्या देवी मंदिर पर बैठक का आयोजन सोमवार को किया गया जिसमें नवरात्रि महोत्सव को लेकर चर्चा की गई एवं समिति का गठन किया गया। कु. गिरजा व्यास, भेरूलाल परमार, नंदलाल भालोड, संजय भटेवरा, शंकर खराड़ी के संरक्षण में सर्वसम्मति से आशीष सोलंकी को अध्यक्ष बनाया गया वहीं उपाध्यक्ष धर्मेंद्र अशोक चौहान, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र बाबूलाल चौहान, कोषाध्यक्ष आशीष कोठारी, सचिव अतुल जैन को बनाया गया। बैठक में बलराम बैरागी, संदीप वागरेचा, विमल चौहान, अनिल चोपड़ा, कुणाल पटेल, लखन चौहान, सम्राट चोपड़ा, हर्षित चोपड़ा, मयुर चौहान, अनिरुद्ध जाट, जितेंद्र सिंह गहलोत, कृष्णा चौहान, प्रद्युम्न वैरागी, रितिक परमार, शुभम परमार, ललित चौहान, लव व्यास, यश परमार, आयुष पाटीदार, क्रिश चौहान आदि उपस्थित रहे।