झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ 13जुलाई, 2022 राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत डॉक्टर जोया अली रिजवी उपायुक्त किशोर स्वास्थ्य डिवीजन भारत शासन नई दिल्ली के नेतृत्व में पांच राज्यों बिहार तमिलनाडु पश्चिम बंगाल चंडीगढ़ मेघालय एवं मध्य प्रदेश के राज्य एवम संभाग स्तर के अधिकारियों, सलाहकारो के द्वारा जिला झाबुआ में संचालित राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के उमंग किशोर स्वास्थ्य केंद्र जिला चिकित्सालय झाबुआ, सीएचसी राणापुर, सिविल अस्पताल पेटलावद, क्लस्टर मीटिंग मातापाड़ा पेटलावद, कल्सक्टर काली देवी ब्रिगेड मीटिंग नयापुरा पेटलावद एवं किशोर स्वास्थ्य दिवस पाडलवा राणापुर में आयोजित किये गए कार्यक्रमो में सहभागिता एवम निरीक्षण किया गया।
इस दौरान समस्त टीम के सदस्यों के द्वारा मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित एमपी मॉडल, कॉमिक बुक पियर एजुकेटर संदर्भ पुस्तिका एवं ग्रामीण स्तर पर आने वाली गतिविधियों को समझा एवम जांचा गया। साथ ही साथिया के द्वारा खेल खेल के माध्यम से एवं नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से बाल विवाह एक अभिशाप, बदलाव को जाने, भावनाओ को पहचाने इत्यादि विषयों पर चर्चा की गई, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत संचालित 6 बिंदुओं पर विशेष रूप से चर्चा की गई। उमंग स्वास्थ्य केंद्र में विभिन्न प्रकार के दस्तावेजों का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान डॉ उपेंद्र धोटे उपसंचालक आरकेएसके मप्र, क्षेत्रीय संचालक डॉ अशोक डागरिया इंदौर सम्भाग, डॉ जेपीएस ठाकुर सीएमएचओ, विजय तिवारी सलाहकार आरकेएसके, डॉ जीएस चौहान बीएमओ राणापुर, डॉक्टर एमएल चोपड़ा बीएमओ पेटलावद डॉक्टर शैलेश बबेरिया, बीएमओ रामा जिला कार्यक्रम प्रबधंक आर आर खन्ना, डीआईओ डॉ राहुल गणावा, अस्पताल प्रबन्धक भारत बिलवाल, विकास खण्ड कार्यक्रम प्रबधंक, बीईई, लेखापाल एवं फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन आफ इंडिया से जगदीश जी, नीलेश चौबे, अज़हर उल्ला खान, परवीन यादव,श्री कपिल मोर्य साथ ही झाबुआ सहित 13 जिलों के साथिया, ट्रेनर, परामर्शदाता, जिला किशोर स्वास्थ्य सलाहकार , राज्य स्तरीय प्रशिक्षक, एवम झाबुआ जिले की आशा कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, एएनएम, सीएचओ चिकित्सक, सुपरवाइजर इत्यादि उपस्थित रहे। साथिया द्वारा परम्परागत तरीके से स्थानीय नृत्य करके एवम साथिया के हाथ से बनाये गए गुलदस्तो एवम पुष्प मालाओ से स्वागत किया गया। भारत शासन के दल द्वारा झाबुआ जिले में संचालित आरकेएसके कार्यक्रम एवम साथिया द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों की सराहना की गई। टीम के द्वारा शासकीय हाई स्कूल हुडा झाबुआ में स्कूल हेल्थ कार्यक्रम एवं स्कूल एवं आगनवडी केन्द्रो में एनिमिया मुक्त भारत अन्तर्गय विफ़स/निपी कार्य्रकम का निरीक्षण किया गया।