Featured

झाबुआ दिलीप क्लब में म्यूजियम रिइनोवेशन कार्य का अवलोकन किया गया।

झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर

झाबुआ 15 दिसंबर 2022 को झाबुआ के दिलीप क्लब के निर्माण कार्य जिसमे रीनोवेशेन म्यूजियम का अवलोकन कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह के द्वारा किया गया। क्लब निर्माण कार्य जिसमें म्यूजियम रिईनोवेशन एवं स्केटिंग रिंग के कार्य का अवलोकन के चलते इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिसमें यहां पर फूड जौन एवं बच्चों के लिए मनोरंजन जौन एवं सौदंर्यीकरण किये जाने की कार्यवाही प्रचलित है। इसके अतिरिक्त आदिवासी संग्रहालय को भी विकसित करने की योजना प्रचलित है। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग डी.के शुक्ला, उपयंत्री अरूण मण्डलोई भी उपस्थित थे।

Exit mobile version