महाकाल मित्र मंडल के द्वारा महाकाल मंदिर पर शरद पूर्णिमा उत्सव के दौरान दूध उबाला गया।

झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर

झकनावदा निप्र नगर के धर्मकारक युवा सदस्यो जो की हिन्दु धर्म की हर छोटी बड़ी गतिविधि को बड़े हि उत्साह के साथ मानने वाले महाकाल मित्र मंडल के सदस्यो के द्वारा महाकल मंदिर प्रांगण में शरद पूर्णिमा महोत्सव के उपलक्ष में दूध उबाला गया। जिसमे महाकाल मंदिर पर आयोजित किया गया। साथ हि महाकाल मित्र मंडल द्वारा 11:35 मिनिट पर देवो के देव महादेव की आरती उतार कर दूध प्रसादी का वितरण किया गया।

नगर मे ओर भी जगहों पर किया गया दूध वितरण

बताया जाता है की आज हर जगह मंदिर पर दूध उबाला जाता है। जिसके तहत झकनावदा में श्री राम मंदिर, श्री कृष्ण मंदिर, श्री आई माता मंदिर, श्री रामदेवजी मंदिर जैसे कई मंदिर प्रांगण मे दूध उबाला गया।

इस पर्व की हिन्दु धर्म मे बड़ी प्रचलित मान्यता है ओर बड़े बुजुर्ग कहते हे की आज के दिन रात्रि मे दूध उबालने से भगवान उस दूध मे केसर ऊपर से गिराते हैं।

Exit mobile version