नेशनल लोक अदालत दिनांक 09.03.2024 में क्लेम संबंधी प्रकरणों के निराकरण हेतु बैठक आयोजित |

पंकज सिंह राजपूत की रिपोर्ट

        दिनांक 09.03.2024 (शनिवार) को आयोजित होेने वाली नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक क्लेम प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित किये जाने हेतु बीमा कंपनीयों के अधिकारीयों, अधिवक्ताओं व क्लेम आवेदक के अधिवक्ताओं के साथ आज दिनांक 02.02.2024 को े श्री जी.सी.मिश्रा, जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, तहसील विधिक सेवा समिति खरगोन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, जिसमें इस न्यायिक स्थापना पर पदस्थ मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के न्यायाधीश श्री अनिल कुमार दंदेलिया व श्री कपिल सोनी एवं बीमा कंपनी के अधिवक्ता श्री राजकुमार अत्रे, विकास पटवा, प्रमोद पाटिल, एम.एस. गीते व याचिकाकर्ता के अधिवक्ता श्री एस.जी. गारकर, रमेश मण्डलोई, कैलाश कोठे, दीपक सोनी व अन्य अधिवक्तागण उपस्थित हुए।
Exit mobile version