विक्रम सिंह राजपूत की रिपोर्ट
👉👉👉 मंदसौर एसपी अनुराग सजानिया ने सीतामऊ थाने में पदस्थ आरक्षको को सस्पेंड कर दिया दोनों आरक्षको पर तस्करों से सांठगांठ कर तस्कर को छोड़ने जैसे आरोप हैं बताया जा रहा है कि सीतामऊ थाने में पदस्थ कीर्ति जाट और नीरज सिंह ने बीते रविवार को सीतामऊ के लदुना रोड पर एक तस्कर को अवैध अफीम के साथ पकड़ा था आरक्षको ने तस्करों को मौके पर ही ले देकर छोड़ दिया था दोनों आरक्षको की सांठगांठ की गोपनीय शिकायत एसपी सूजानिया से की गई थी इसके साथ ही सोशल मीडिया पर दोनों आरक्षको के लेनदेन कर 700 ग्राम अफीम के मामले में तस्कर को तीन लाख लेकर छोड़ने की चर्चा वायरल हो रही थी इसके बाद एसपी सुजानिया ने दोनों आरक्षको को सस्पेंड कर दिया है मामले में एसपी अनुराग सुजानिया ने बताया कि सीतामऊ थाने में पदस्थ दोनों आरक्षण के खिलाफ गंभीर शिकायत मिली थी इसके साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट के बाद दोनों रक्षकों को सस्पेंड किया है आरोपों की जांच के लिए निर्देश दिए गए हैं।