अवैध शराब निर्माण करने वाले आरोपियों पर मंदसौर पुलिस की प्रभावी कार्यवाही


• थाना नाहरगढ द्वारा निरधारी और शक्करखेडी बाछडा डेरो में दबिष देकर निर्मित लहान को मौके पर किया नष्ट किया।

म0प्र0 शासन एवं पुलिस मुख्यालय मप्र भोपाल द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत अवैध रुप से निर्माणकर्ताओं, विक्रय, संग्रहण एवं परिवहनकर्ताओं के विरुद्ध सतत् रुप से प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया हैं। जिसकी अनुपालना हेतु मंदसौर पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिये गये हैं । थाना प्रभारी नाहरगढ श्री गिरीश जेजुरकर द्वारा दिनांक 10.10.2022 को मय फोर्स टीम बनाकर ग्राम शक्करखेडी व ग्राम गारियाखेडा में दबीश दी, जहाँ ग्राम शक्करखेडी में 800 लीटर लहान व ग्राम गारियाखेडा से 300 लीटर लहान प्लास्टिक की केनों में भरा हुआ सडागला महुआ (लहान) को मौके पर नष्ट किया गया।

पुलिस टीम सराहनीय कार्य :- निरीक्षक गिरीष जेजुरकर, सउनि ओपी राठौर, सउनि केरु सिह रावत, सउनि राजेश चौहान, प्रआर दीपक सांखला, प्रआर जितेन्द्र गौड, आर महेन्द्र सिह, आर0 अरुण मेघवाल, आर0 चालक लियाकत मेव की सराहनीय भुमिका रही।

Exit mobile version