मंदसौर पुलिस के थाना दलौदा द्वारा आपरेशन मुस्कान के तहत 04 अपह्त बालिकाओ को दस्तयाब करने मे सफलता मिली।

विक्रम सिंह राजपूत की रिपोर्ट

मंदसौर पुलिस
प्रेस नोट दिनांक 23.09.2023
• मंदसौर पुलिस के थाना दलौदा द्वारा आपरेशन मुस्कान के तहत 04 अपह्त बालिकाओ को दस्तयाब करने मे सफलता मिली।
• नाबालिक बालिकाए मजदुरी कर अच्छी जिंदगी जिने के लिये घर से निकली थी।
• 12.09.23 को अपह्रत हुई तीन नाबालिक बालिकाओ को पृथक पृथक जगह से दस्तयाब कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
• अपह्रत हुई बालिकाओ मे एक 9 साल , 14 साल व सबसे बडी 16 साल की बालिकाए है। जिनको राजस्थान के कोटा व जयपुर से ढुंढकर दस्तयाब किया गया।
• स्टेशन रोड रतलाम थाना क्षैत्र से अपह्रत हुई बालिका व अपहरण कर्ता को मोरबी सुरत,गुजरात से ढुंढकर स्टेशन रोड रतलाम के सुपुर्द किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण
• कार्यवाही विवरणः- जिला मंदसौर प्रदेश स्तर पर गुम अवयस्क बालक – बालिकाओ की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे ‘’आपरेशन मुस्कान ’’ के तहत श्री अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा दिये गये निर्देशो के तारतम्य में श्री गौतम सोलंकी अति. पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं सुश्री किर्ती बघेल एसडीओपी मंदसौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दलौदा संजीव सिंह परिहार व उनकी टीम द्वारा थाना दलौदा के अपराध क्रमाकं 410/2023 धारा 363 भादवि व 412/23 धारा 363 भादवि व 413/2023 धारा 363 भादवि में त्वरित कार्यवाही कर अपह्रत बालिकाओ को राजस्थान के कोटा व जयपुर से ढुंढकर दस्तयाब किया व एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
• प्रथम घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 13.09.23 को फरियादिया ने थाना दलौदा पर रिपोर्ट किया था कि उसकी 17 वर्षीय नाबालिग लडकी दिनांक 12.09.23 को अपनी सहेली से पैसे लेने जाने का बोलकर गई थी जो वापस घर नही आई जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना दलौदा पर अज्ञात आरोपी के विरूद्द अप.क्र. 410/2023 धारा 363 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल टीम गठित कर अपह्त बालिका कि दस्तयाबी हेतु वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में एवं पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी की गई SOP में दिए गए निर्देशो का पालन करते हुए अपह्त बालिका की पतारसी की गई।
• द्वितीय घटना का विवरण- दिनांक 14.09.23 को फरियादिया ने थाना दलौदा पर रिपोर्ट किया था कि उसकी 14 वर्षीय नाबालिग लडकी दिनांक 12.09.23 को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना दलौदा पर अज्ञात आरोपी के विरूद्द अप.क्र. 412/2023 धारा 363 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल टीम गठित कर अपह्त बालिका कि दस्तयाबी हेतु वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में एवं पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी की गई SOP में दिए गए निर्देशो का पालन करते हुए अपह्त बालिका की पतारसी की गई।
• तृतीय घटना का विवरण- दिनांक 14.09.23 को फरियादिया ने थाना दलौदा पर रिपोर्ट किया था कि मेरे ज्येठ जी की 09 वर्षीय नाबालिग लडकी दिनांक 12.09.23 को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना दलौदा पर अज्ञात आरोपी के विरूद्द अप.क्र. 413/2023 धारा 363 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल टीम गठित कर अपह्त बालिका कि दस्तयाबी हेतु वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में एवं पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी की गई SOP में दिए गए निर्देशो का पालन करते हुए अपह्त बालिका की पतारसी की गई।

• अपह्रत बालिकाओ को तलाश का विवरण—
अपह्रत हुई बालिकाओ के परिजन व चुनाभट्टा के आस पास लोगो से चर्चा करते व चुना भट्टा के आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखते जानकारी प्राप्त हुई की तीनो बालिकाए परिवर्तित नाम (निकिता, सीमा, रीना) मे से एक बालिका परिवर्तित नाम निकिता की मौसी बडावदा मे है उसकी लडकी परिवर्तित नाम बबीता से मिलने तीनो बालिकाए गई है। बडावदा जाने पर पता चला की बडावदा वाली बालिका परिवर्तित नाम बबीता के पिता की तबीयत खराब होने से बालिका रतलाम गई हुई है। रतलाम पहुचने पर जानकारी प्राप्त हुई की बडावदा वाली बालिका बबीता के गुमशदा होने की रिपोर्ट स्टेशन रोड थाने पर उसके पिता ने लिखा रखी है। बाद सायबर के माध्यम से बडावदा वाली बालिका बबीता व संदेही की लोकेशन सूरत गुजरात मे होने से दलौदा से गई तीनो बालिकाए (निकिता, सीमा, रीना) भी सूरत गुजरात होने की शंका होने से एक टीम को सूरत गुजरात रवाना किया गया। जहा लोकल पुलिस व सायबर के माध्यम से संदेही व बडावदा वाली बालिका बबिता को ढुंढा गया तथा बालिका ने अपने कथन उन तीनो बालिकाए (निकिता, सीमा, रीना) अपने साथ नही होना बताया बाद बडावदा की बालिका बबीता व संदेही को लेकर आए ओर थाना स्टेशन रोड रतलाम के सुपुर्द किया गया । बाद एक मोबाईल नं. के जर्ये जानकारी प्राप्त हुई की तीनो बालिकाए (निकिता, सीमा, रीना) कोटा मे है। जहा कोटा मे दो टीम बनाकर तीनो अपह्रताओ की तलाश कोटा नयापुरा बस स्टेण्ड, भिमगंज थाना क्षेत्र एवं रेल्वे स्टेशन क्षेत्र मे घुमफिरकर अपहरतओ के फोटो लोगो को दिखा दिखा करते पता नही बाद रवाना होकर मस्जिद वाली गली पहुचे जहा अपह्रत बालिकाओ के फोटो की दिखाते तीनो अपह्रत बालिकाओ को मस्जिद वाली गली के आस पास एवं बजरिया चैक गणपति पांडाल के आस पास देखने की सूचना प्राप्त हुई बाद रेल्वे स्टेशन एवं बजरिया चैक के आस पास तलाश करते बाला जी मंदिर के पीछे इन्द्रा भोजनालय तरफ से दो बालिकाए स्टैशन तरफ आती दिखी जो बालिकाओ की पहचान अपह्रत बालिका परिवर्तित नाम (सीमा, रीना) की गई। बाद दोनो से एक ओर अपह्रत बालिका परिवर्तित नाम निकिता के बारे पूछते तो बालिकाओ सीमा व रीना ने बताया कि वह तीन दिन पहले हमे छोडकर किसी चुरिया गावं के ठाकुर के साथ जयपुर चली गई थी। औैर बोल रही थी कि मैने शादी कर ली है तुम मेरे साथ चलो तो हम नही गए तो अपह्रत बालिका सीमा ने बताया कि मुझे एक लडके ने कागज पर नंबर लिखकर दिया था जो मैने जयपुर गई बालिका निकिता को दे दिया था। मोबाईल नं. के आधार पर जयपुर गई बालिक निकिता को ले जाने वाले ठाकुर के नाम से पहचान की बाद सायबर के माध्यम से उक्त युवक की जानकारी प्राप्त करते जयपुर मे होना पाया । बाद एक टीम अपह्ता की तलाश मे जयपुर रवाना की गई बाद अपह्रता जयपुर मे अपह्रता की तलाश सायबर के माध्यम व लोकल पुलिस की मदद से आस पास क्षेत्र की जहा घुम फिर कर अपह्रता एवं संदेही की तलाश फोटो दिखाते अपह्रता एंव संदेही की पहचान लोगो से कराई जो संदेही की पहचान अभी नये नये आये सेक्युरीटी गार्ड जितेन्द्र के रूप मे पता चली, जिसके ड्युटी स्थल पर पता करते सेक्युरीटी गार्ड जितेन्द्र पिता फतेहंसिंह राजपूत उम्र 20 साल निवासी लाखउ थाना दुधवाखारा जिला चुरू राजस्थान का मिला जिससे अपह्रता के संबध मे पूछताछ करते उसके द्वारा अपह्रता को कोटा से अपने साथ लाना स्वीकार किया बाद संदेही द्वारा बताये स्थान पर पहुचकर अपह्रता को ढुंढा जहा अपह्रत बालिका परिवर्तित नाम निकिता मिली । अपह्रत बालिका व संदेही जितेंद्र को लेकर आए ।अपह्त बालिका ने अपने कथने मे बताया की जितेंद्र द्वारा जयपुर गई अपह्रत बालिका के साथ दुष्कर्म किया गया है। जिस पर आरोपी जितेंद्र पिता पिता फतेहंसिंह राजपूत उम्र 20 साल निवासी लाखउ थाना दुधवाखारा जिला चुरू राजस्थान को धारा 363,366,376 भादवि ¾ पोक्सो एक्ट मे गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा।

• धारा 363,366,376 भादवि ¾ पोक्सो एक्ट मे गिरफ्तार आरोपी –
1.जितेंद्र पिता फतेहसिंह राजपुत उम्र 20 साल निवासी लाखव थाना दुधवाखारा जिला चुरु राजस्थान

बालिकाओ के घर से जाने का कारण—
तीनो बालिकाए घर से परेशान होकर मजदुरी करने के लिये अपनी सहेली जो बडावदा मे रहती थी उसके यहा गई उसके बाद बडावदा मे सहेली घर पर नही मिली वह पुर्व से सुरत मजदुरी करने चली गई थी। तो दलौदा से गई तीनो बालिकाए मजदुरी करने कोटा चली गई जहा कोटा स्टेशन पर आरोपी जितेद्र द्वारा द्वितीय घटना शामील बालिका को बहलाफुसलाकर जयपुर मे ज्यादा मजदुरी देने का लोभ देकर अपने साथ जयपुर लेकर चला गया । तथा शेष दो बालिका कोटा मे ही रह गई ओर दर दर भटक रही थी। ओर जयपुर गई बालिका के साथ आरोपी द्वारा दुष्कर्म किया गया।
प्रथम घटना मे माता पिता द्वारा डांटने के कारण नाराज होकर बालिका घर से बिना बताये मजदुरी करने कोटा राजस्थान चली गई थी। जहा काम करने के लिये चौराहे पर खडे हो जावो तो मजदुरी हेतु कोई भी ले जाता है। ओर दिन की 600 रुपये मजदुरी दे देता । जिससे अच्छी जिंदगी जी पाते।
द्वितीय घटना मे बालिका की माता के द्वारा डांटने के कारण नाराज होकर मजदुरी करने हेतु कोटा चली गई थी जो सफऱ मे आरोपी जितेंद्र द्वारा नाबालिक बालिका को भरोसे मे लेकर बहलाफुसलाकर जयपुर ले जाया गया ओर कहा की जयपुर मे अच्छा काम दिलवा दुंगा ओर दिन की 700 रुपये मजदुरी दिलवा दुंगा ओर मेरे साथ ही रहना तो आरोपी ने बालिका को बहलाफुसलाकर जयपुर ले गया ओर वहा बालिका के साथ दुष्कर्म किया।
तृतीय घटना – बालिका के पिता का स्वर्गवास होने व माता द्वारा दुसरी शादी करने से बालिका अपने दादा दादी के साथ रहती थी। जो अपने काका की लडकी के साथ मजदुरी करने कोटा राजस्थान चली गई थी। जहा काम करने के लिये चौराहे पर खडे हो जावो तो मजदुरी हेतु कोई भी ले जाता है। ओर दिन की 600 रुपये मजदुरी दे देता । जिससे अच्छी जिंदगी जी पाते।
चतुर्थ घटना – बालिका को घर पर डांटने के कारण घर से परेशान होकर मजदुरी कर अच्छा जीवन यापन करने मोरबी सुरत गुजरात चली गई थी। जहा काम करने के लिये चौराहे पर खडे हो जावो तो मजदुरी हेतु कोई भी ले जाता है। ओर दिन की 700 रुपये मजदुरी दे देता । जिससे अच्छी जिंदगी जी पाते।
• सराहनीय कार्यः- थाना प्रभारी उनि संजीव सिंह परिहार , निरीक्षक मोहिनी परस्ते, उनि उमा दोहरे थाना नई आबादी, उनि रितेश नागर प्रभारी सायबर सेल मंदसौर , सउनि प्रमोदसिंह तोमर , सउनि संतोष मुनिया , सउनि नरेंद्र मकवाना, सउनि ईश्वरलाल राठौर , सउनि अजय चौहान, सउनि रशीद पठान , सउनि सीताराम शर्मा, प्रआर आशिष बैरागी (सायबर सेल),प्रआर मुजफ्फरउद्दीन (सायबर सेल), आर मनीष बघेल (सायबर सेल) प्रआर 179 नवनीत उपाध्याय, प्रआर 67 उमंग शर्मा, प्रआर 681 दिगपाल सिंह ,प्रआर 295 राकेश शर्मा ,प्रआर133 मुकेश भदौरिया, प्रआर 530 शैलेंद्र सिंह , प्रआर 196 ओमप्रकाश चौहान, आर 818 जितेंद्र कटारिया ,आर 701 मुजिब रहमान, आर 556 पप्पु सिहं डोडिया, आर 385 अनिल आर्य, आर 876 सागर शर्मा, आर 735 श्रवण परमार ,आर 653 नारायण डाबी, आर 804 विक्रम, आर म.प्रआर 07 लक्ष्मी पाटीदार , मप्रआर 193 आशा कुमावत , आर चालक मुकेश नैन का सराहनीय योगदान रहा।

Exit mobile version