मंदसौर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी डकैती की योजना बनाते पांच आरोपी गिरफ्तार कब्जे से देसी कट्टा जिंदा कारतूस और तलवार बरामद

विक्रम सिंह राजपूत की रिपोर्ट

ईद नगर पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है डकैती की योजना बनाने वाले पांच
आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है इनके कब्जे से एक 12 बोर देसी कट्टा जिंदा राउंड कारतूस दो लोहे की तलवार दो लट। लाल मिर्ची के पैकेट लोहे की किले कच्ची जहरीली शराब और एक स्कॉर्पियो वाहन जब्त किया है
वायडी नगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चोरी लूट डकैती व संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए अधिकारियों के निर्देश पर आईडी नगर पुलिस ने थाना क्षेत्र के नीमच महू हाईवे पुलिया के नीचे दो अलग-अलग टीमों के साथ संयुक्त दबिश दी
मुकेश से पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए मुल्तानपुरा निवासी पांच आरोपियों सहजाद पिता अफजल मथारिया 21 टीपू पिता रशीद मथारिया 37 बाबू पिता रशीद मथारिया 40 आरिफ और हनी सिंह पिता सलीम गुटी 27 सोहेल पिता मुबारीक टांडिया 20 को मौके से गिरफ्तार किया

आरोपियों के कब्जे से एक 12 बोर का देसी कट्टा मय जिंदा राउंड कारतूस दो लोहे की धारदार तलवार दो लट लाल मिर्च के पैकेट लोहे की किले और 5 लीटर कच्ची जहरीली शराब व एक स्कॉर्पियो क्रमांक एमपी 14 da 0321 बरामद किए आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट व अवैध शराब तस्करी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया

Exit mobile version