रिपोर्ट- संजय व्यास , मंदसौर पुलिस
- दिनांक 06.05.2022 को पत्रकार बद्रीलाल सुर्यवंशी के साथ मारपीट कर हुई लुट के मामले में आरोपीगणों को किया गिरफ्तार |
- खबर छापने की बात की रंजीश को लेकर दिया था घटना को अंजाम |
- 06 आरोपीगणो को गिरफ्तार कर घटना का किया खुलासा |
घटना का संक्षिप्त विवरण – दिनांक 06.05.2022 को फरियादी बद्रीलाल पिता बालुराम सुर्यवंशी निवासी मसुदी ने रिपोर्ट किया की आज मै अपने गांव के कमलसिंह के साथ मंदसौर मण्डी मे अनाज बेचकर सुवासरा बस से आया मेरे पास अनाज के व पहले के कुल मिलाकर सारे 20,500 रुपये थे कमलसिंह के पास उसके अनाज के 40,000 रुपये थे बस स्टेण्ड से गांव जाने के लिये सोनुसिंह मो.सा. लेकर आया था मो.सा. कमलसिंह चला रहा था सोनुसिंह बीच मे ओर मे पीछे बैठा था इस बीच सोनुसिंह के पास 2-3 बार दरथसिंह का फोन आया था क्या बात हुई मे नही सुन पाया आगे जाकर ग्राम लखवा फन्टे से ग्राम लकवा जाने के रास्ते 3-4 लोग मो.सा. के सामने आ गये जो कि स्वीफ्ट कार सफेद रंग की कार से थे बोले बद्रीलाल कोन है उनके हाथ लाठी डन्डे थे जिससे मुझे मारना चालु कर दिया ओर रोड किनारे खेतो मे ले जाकर हाथ पैरो मे मारपीट की सोनु वहा से पहले ही भाग गया था वहा पर आने जाने वाले लोग रुक गये थे तब उनमे से दो लोगो ने मेरी जेबो की तलाशी लेकर जेबो मे रखे 20,500 रुपये निकाल लिये ओर वहा से भाग गये। रिपोर्ट पर से थाना सुवासरा पर अपराध क्रमांक 160/2022 धारा 394,34 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था। घटना पत्रकार के साथ मारपीट करने व लुट को अंजाम देने की गंभीर होने से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर के द्वारा तत्काल आरोपीगणो को गिरफ्तार करने व घटना का खुलासा करने के दिशा निर्देश प्राप्त किये गये थे |
कार्य का विवरणः- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मन्दसौर श्री अनुराग सुजानिया द्वारा एसडीओपी श्री शेरसिंह भुरिया सीतामऊ को अपराध कि विवेचना देकर घटना का खुलासा करने के लिये आदेशित किया गया तथा श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय गरोठ श्री महेन्द्र तारनेकर के निर्देशन में घटना का खुलासा एंव अनुंसधान किया गया। जिसके पालन में श्रीमान एसडीओपी महोदय सीतामऊ श्री शेरसिंह भूरिया के मार्गदर्शन में श्री शिवांशु मालवीय थाना प्रभारी सुवासरा के द्वारा पुलिस टीम का नेतृत्व कर मारपीट कर लुट करने वाले आरोपीगणो 1 दशरथसिंह पिता नाथुसिंह सौधिंया राजपुत निवासी मसुदी 02. सोनुसिंह पिता शवसिंह सौधिंया राजपुत निवासी मसुदी 03. गोपालसिंह पिता रामसिंह सौधिंया राजपुत निवासी मसुदी 04. सुल्तानसिंह पिता बहादुरसिंह राजपुत निवासी भरपुर 05. नेपालसिंह पिता बलवन्तसिंह सौधिंया राजपुत निवासी भरपुर 06.महेश पिता विष्णुलाल पोरवाल निवासी धानखेड़ी थाना सुवासरा जिला मंदसौर को गिरफ्तार किया जाकर दो दिन का पुलिस रिमाण्ड लिया है। आरोपीगणो द्वारा उक्त घटना को अंजाम देना व घटना में उपयोग किये गये वाहन तथा नगदी रुपये व आलाजरब बरामद करवाना स्वीकार किया है।
गिरफ्तार आरोपीगणः-
- दशरथसिंह पिता नाथुसिंह सौधिंया राजपुत निवासी मसुदी थाना सुवासरा
- सोनुसिंह पिता शवसिंह सौधिंया राजपुत निवासी मसुदी थाना सुवासरा
- गोपालसिंह पिता रामसिंह सौधिंया राजपुत निवासी मसुदी थाना सुवासरा
- सुल्तानसिंह पिता बहादुरसिंह राजपुत निवासी भरपुर थाना सुवासरा
- नेपालसिंह पिता बलवन्तसिंह सौधिंया राजपुत निवासी भरपुर थाना सुवासरा
- महेश पिता विष्णुलाल पोरवाल निवासी धानखेड़ी थाना सुवासरा
सराहनिय कार्यः- उनि शिवांशु मालवीय थाना प्रभारी थाना सुवासरा, सउनि विजयसिंह चौहान, सउनि हेमन्त शर्मा, कार्य.सउनि लक्ष्मणसिंह डोडियार, प्रआर. 210 मानसिंह भाटी, कार्य.प्रआर. 368 मुनव्वर उद्दीन, कार्य.प्रआर. 421 योगेश यादव, कार्य.प्रआर. 108 राजेश पुरोहिता, कार्य.प्रआर. 528 मनीष शर्मा, कार्य.प्रआर. 296 नवीन ठाकुर, आर. 422 सेराज खान, आर. 776 सुरेन्द्रसिंह आर. 438 सुरजपालसिंह, आर. 815 मोतीलाल यादव, आर. 767 सुनिल डायमा, आर. 327 मनीष साँवलिया, आर. 839 मनीष पाटीदार, आर. 779 योगेश शर्मा, आर. 690 विपिन नैन, आर. 407 घनश्याम नागदा, आर. 186 मोकमसिंह, पुलिस थाना सुवासरा व का सराहनीय योगदान रहा ।