Crime NewsFeaturedListNews

मंदसौर आबकारी ख़ामोश: एक ही शराब कि अलग-अलग दुकानों पर कीमत से अधिक पैसा वसूल रहे ठेकेदार

देसी मदिरा शराब दुकानों पर एमआरपी रेट ज्यादा पैसा वसू टीवीला जा रहा…

सुवासरा (निप्र) बसई सीतामऊ में अंग्रेजी और देशी शराब की दुकानों में नियमों को ताक पर ऱखकर शराब और बियर के निर्धारित मूल्य से अधिक के दाम वसूले जा रहे हैं। इससे शराब के शौकीनों की जेब पर अतिरिक्त बोझ तो पड़ ही रहा है साथ ही सरकार को भी राजस्व क्षति पहुंच रही है। पूरी जानकारी के बावजूद आबकारी विभाग पूरी तरह खामोश बैठा है।


शराब की बोतलों और बियर के निर्धारित मूल्य से अधिक दाम वसूलने का खेल बसई सुवासरा सीतामऊ शामगढ़ के ठेकेदार अव्वल चल रहे है। यहां पर 57 रुपये मूल्य की प्लेन क्वाटर के 80 रुपए ओर 198 रुपये मूल्य की बियर के 230 रुपये वसूले जा रहे हैं। जबकि जिले की ही कई दुकानों पर 80 रुपये वाली देशी मदिरा 60 रुपये में बेची जा रही है। अलग अलग ठेकेदार अलग अलग ब्राड की शराब में प्रिंट मूल्य से अधिक के दाम लिए जाते हैं। अधिक दामों को लेकर आए दिन ग्राहकों की झड़प होती रहती है, लेकिन शराब के शौकीनों को मजबूरी में अधिक दाम देने पड़ते हैं। वही शराब की कई दुकानों में रेट लिस्ट तक नहीं लगाई गई है ओर ना ही साफ सफाई का ध्यान रखा जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी को मामले में वास्तविक शराब की रेट वसूलने के लिए कहीं बार अवगत करा जाता है लेकिन आबकारी अधिकारी द्वारा संज्ञान में लेने को तैयार नहीं हैं शराब दूकानों पर प्रिंट रेट से शराब बिकवाने ओर दुकानों के बाहर रेट लिस्ट चस्पा कराने को लेकर अभी तक सुवासरा बसई शराब दुकानों पर आबकारी अधिकारी द्वारा अभी तक कोई भी शराब दुकानों कोई ऐसा आदेश का नहीं दिया है और इधर शासन- की गाइडलाइन को देखा जाए तो देसी मदिरा प्लेन कीमत M.R.P 57 है लेकिन शराब ठेकेदार व आबकारी अधिकारी अभी तक सारे नियम को धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं देसी मदिरा शराब ज्यादा पैसे वसूलने को लेकर ग्राहकों द्वारा शराब बेचने वाले को बताता है कि भाई साहब इतने पैसे क्यों ले रहे हो इस पर रेट ₹57 की इतने में अंदर से आवाज आती है कि हमारे यहां इतने ही पैसे लगेंगे आपको लेना हो तो लो नहीं तो शराब नहीं है इस प्रकार का व्यवहार शराब दुकान पर बैठे मैनेजर इस प्रकार का जवाब ग्राहकों को देता है और यही नहीं शराब ठेकेदार द्वारा बसई सुवासरा इस शराब को ग्रामीण क्षेत्रों में सप्लाई करने के लिए डायरी के माध्यम से M.R.P. रेट 57 ₹ में 10 पेटी प्रतिदिन लगभग सप्लाई भी करता है जो कि ग्रामीण क्षेत्रों में देसी मदिरा शराब रास्ते चलने वाले लोग इसी शराब को ₹70 में बेचते लेकिन बड़ी शराब की दुकानों पर ग्राहकों के साथ खिलवाड़ किया जाता है और उनको दादागिरी के माध्यम से शराब भी नहीं दी जाती।

इनका कहना…
मैं शराब ठेको पर दिखाता हूं और शराब दुकान पर लिस्ट चस्पा करवाता हूं,,

आबकारी अधिकारी प्रकाश केरवार ADM मंदसौर

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *