झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ 27 जुलाई, 2022 – राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत उप स्वा.केन्द्र नल्दी छोटी में आज दिनांक 27.07.2022 को मलेरिया मास सर्वलेंस कैम्प का आयोजन सम्पन्न किया गया। उप स्वा. केन्द्र का चयन मलेरिया की अधिकता की वजह से किया गया। मास सर्वलेंस कैम्प के आयोजन का उद्देश्य चिन्हित उप स्वास्थ्य केन्द्र के प्रत्येक ग्राम के मलेरिया संभावित रोगियों, अलांक्षणिक/एसिप्टोमेटिक छूटे हुए संभावित रोगियों की खोज करना हैं एंव जांच उपरांत मलेरिया पॉजीटीव्ह पाये गये रोगी को पूर्ण उपचार सुनिश्चित कराकर मलेरिया के संक्रमण को समाप्त करना हैं। एंव मलेरिया उन्मूलन के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु जन समुदाय को मलेरिया बचाव एंव रोकथाम हेतु जागरूक करना हैं। आज सम्पन्न हुए मास सर्वलेंस कैम्प में लगभग 150 ग्रामीण जनों की मलेरिया की जांच रैपीड डायग्नोस्टिक किट के द्वारा की गई एंव बीमारी से बचाव हेतु जन समुदाय को जागरूक किया गया। अगले दिन से उप स्वा.केन्द्र के शत-प्रतिशत जनसंख्या को कव्हर करने के लिये ग्रामों में निवासरत घरों में रहने वाले प्रत्येक सदस्य की मलेरिया की जांच रैपीड डायग्नोस्टिक द्वारा की जावेगी। एंव कैम्प में कोविड-19 वैक्सीनेशन एंव सिकलसेल का कार्य भी अभियान के तहत चलाया गया।
आयोजित कैम्प में पंचायत के उप सरपंच श्री रमदा भाबोर, दिनेश भाबोर मंत्री,ए.एन.एम. श्रीमती चंदा गामड़,सी.एच.ओं. डॉ.अरविन्द पंवार, कल्याणपुरा ब्लाक के प्रभारी मलेरिया निरीक्षक धनसिंह चौहान, जिले से आये जिला व्ही.बी.डी. सलाहकार जितेन्द्र बघेल, तथा सहायक मलेरिया अधिकारी श्रीमती किरण मंडलौई ग्राम की आशा/आगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा एन.जी.ओ. साथियां के कार्यकर्ता तथा ग्रामीण जन उपस्थित रहे।