Featured

झकनावदा नगर मैं भी महारेली का आयोजन किया गया हर घर तिरंगा अधियान के तहत।

झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चिप चंद्रशेखर राठौर

झकनावदा मैं हर घर तिरंगा अभियान के तहत हर संगठन और सामाजिक कार्यकर्ता और नगर के समस्त नागरिकगण ने मिलकर आज हर घर तिरंगा अधियान को लेकर महारेली का आयोजन किया गया जिसमे ढोल के साथ बाइक पर सावर होकर नगर का भ्रमण कर सभी को सूचित किया किया की हमारे देश की आन बान शान तिरंगे को हर घर पर फेहराना है और 13 से 15 अगस्त तक इस अभियान को चलाया जायेगा जिसमे हम सभी को साथ मैं लेकर चलना है और इस कार्यकर्म को मानना है। क्योकि यह हमारे देश का प्रतिक चिन्ह है और इसके लिए कई वेरो ने अपनी जान दी हैं। और हमे आजादी के 75 वा वर्ष पूर्ण ईमानदारी से निभाना है और इस झंडे की शान रखना है और 15 तारिक श्याम को पुरी तरह से 6 बजे के पहले उतारकर व्यवस्थित रखना है मगर ध्यान रहे इसकी मर्यादा भंग ना हो और इसे सुरक्षित वापस रखना हे यह आगे भी काम आएगा हर बार की तरह इसे भूले नहीं और इधर उधर कही फेके नहीं क्योकि यह हमारे देश की शान है और हमारे लिए वरदान है।यह नहीं तो हम भी नहीं इसी के साथ नगर मैं जय करो के साथ भव्य रेली निकलाकर इस कार्यक्रम को पुरा किया गया । जिसमे समस्त ग्रामीण जान उपस्थित रहे।

Exit mobile version