मंगल देव राठौर की रिपोर्ट
प.म.रेल,कोटा 03 फरवरी,2024
कोटा। मंडल में लगातार सघन टिकट चेकिंग अभियान रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों के समन्वय से चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को रेलवे मजिस्ट्रेट श्री श्रवन कुमार मीना ने टिकट चेकिंग स्टाफ, रेल सुरक्षा बल एवं राजकीय रेलवे पुलिस के सहयोग से कोटा-सवाई माधोपुर के बीच दो एक्सप्रेस ट्रेनों में संयुक्त टिकट जाँच की। उक्त खण्ड की गाड़ी संख्या 12465 इंदौर-भगत की कोठी रणथम्भौर एवं गाड़ी संख्या 12978 अजमेर-एर्नाकुलम मरूसागर एक्सप्रेस के बेटिकट यात्रियों में हड़कंप मच गया। इस ट्रेनों में मजिस्ट्रेट चेकिंग के दौरान कुल 33 मामलें पकड़े गए जिसमे 19 केस बिना टिकट यात्रा करने वाले एवं 14 केस अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले मामलें शामिल है। जिससे कुल 29,805 रूपये का जुर्माना वसूला गया। उक्त टिकट जाँच में टिकट चेकिंग टीम के धर्मवीर यादव, विष्णु आरपीएफ जवान राम अवतार, मनोज एवं जीआरपी ईश्वर सिंह ने सहयोग किया। यात्री गाड़ियों में नियमित टिकट जाँच अभियान से बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाया जा रहा है। रेल यात्रियों से अनुरोध है कि वे उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें। ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।
रोहित मालवीय
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक
/ जन सम्पर्क अधिकारी,कोटा