म. प्र. स्कूल अतिथि शिक्षक मांगे न्याय |

रिपोर्ट- पंकज बैरागी

सुवासरा,

आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ मध्य प्रदेश के द्वारा आज 24/04/22 को मंदसौर जिले से सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के स्कूल अतिथि शिक्षकों ने मध्य प्रदेश कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग से अपनी समस्याएं 14 वर्षों से कार्यरत अतिथि शिक्षक जो ओवर एज हो चुके हैं बेरोजगार बदहाल आर्थिक तंगी का सामना करते हुए जीवन संघर्ष कर रहे हैं जीवन में स्थायी रोजगार को लेकर निश्चिंतता आऐ एसी गुहार मध्य प्रदेश सरकार से अतिथि शिक्षक लगाता आ रहा है
बिहार, छत्तीसगढ़ राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, उतराखंड झारखंड अन्य प्रदेशों कि सरकारों ने स्कूल अतिथि शिक्षकों के भविष्य को सुरक्षित करने के इंतजाम किए उन्हें नियमित रोजगार प्रदान किया पद सुरक्षित किया आज के हालातों के अनुसार सम्मानजनक मानदेय प्रदान किया परंतु हमारी मध्य प्रदेश की सरकार स्कूल अतिथि शिक्षकों को लेकर गंभीर नहीं है |
कई अतिथि शिक्षकों का बलिदान हो चुका है कई एक जीवन होने की कगार पर बैठे हैं शायद सरकार ने आत्महत्या करते हुए अतिथि शिक्षकों व उनके परिवार के बिगड़ते हालात को देखने का शौक पाल लिया है |
सरकार के कई विधायकों मंत्रियों तथा संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री जी तक अतिथि शिक्षकों का दर्द पहुंचाने का साहस किया प्रयास किया परंतु मुखिया जी हठधर्मिता का व्रत लिए हुए हैं |

सुवासरा विधानसभा से मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग ने हमारी बातों को ध्यान पूर्वक सुना तथा अनुभव के आधार पर , स्कूल अतिथि शिक्षकों के लिए विशेष परीक्षा का आयोजन तथा विशेष अतिरिक्त पदों का सृजन कर नियमितीकरण पर चर्चा को ध्यान पुर्वक गंभीरता से सुनी तथा आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ के प्रतिनिधि प्रतिनिधि मंडल को माननीय मुख्यमंत्री जी के साथ चर्चा हेतु समय दिलाना और नियमितीकरण के मुद्दे पर आ रही समस्याओं का समाधान कराने का पूरा भरोसा हर दिल पर राज करने वाले हरदीप सिंह जी डंग ने दिया है उन्होंने कहा कि मैं आपकी समस्या को परिवार की तरह समझ कर के निराकरण अन्य स्वीकृति एवं कार्यों के भांति जरूर करवाऊंगा यह समस्या आप की नहीं परिवार के नाते हमारी हैं |
इस अवसर पर अध्यापक संघ से प्राचार्य महोदया टेरेसा मिंज फूलचंद जी पाटीदार लक्ष्मीनारायण जी राठौर, यादव मेडम का भी समर्थन व शुभकामनाएं स्कूल अतिथि शिक्षकों को प्रदान की गई इस अवसर पर आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ जिला मंदसौर जिला अध्यक्ष महेश सोनी बहुत सारे स्कूल अतिथि शिक्षक उपस्थित थे |

Exit mobile version