झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
झकनावदा निप्र जिस तरह से हम आपको इस पंचायत की पोल खोल रहे है उसी को दिखा भी रहे है। नगर के इस रोड को पहले तो पुरी बारिस मे बड़े बड़े गद्दो मे तब्दील था। पंचायत वालों को बोलो तो पी डब्लू डी का कहते हैं। पी डब्लू डी आकर उसके ऊपर कच्चा मोहरम डाला जाता है और इतीसी कर सरकार के खातों में बिल लगाती है जो पहली हि बारिश मे कीचड़ हो जाता है। उसके बाद फिर खबर प्रकाशित होती हैं तो पुनः उस पर नदी का बंडा डाला जाता और बड़े बड़े पथरो वाला उसके बाद उसके ऊपर बारिक रेत वाली चुरी डाली जाति है और एक समान किया जाता हैं। लेकिन अब ये क्या पुनः उसी रोड को फिर से खोदा जा रहा है ये चल क्या रहा है समज में नहीं आया की इस रोड को पुनः जैसीबी से क्यो खोदा जा रहा है क्या खुदखोरो के पास खाने को पैसे ख़त्म हो गये हैं। इस लिये इस रोड को पुनः खोद कर क्या साबित करना चा रहे है की सरकार अंधी हे। सिर्फ बिल देखकर पैसा दे देगी और कोई जांच भी नहीं होगी।