लाइब्रेरी प्रोफेशनल एसोसिएशन के प्रदेश सचिव मुकेश बाबू एवं प्रदेश महासचिव पंकज सोनी के नेतृत्व में मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया को ज्ञापन दिया। मध्यप्रदेश के विद्यालयों में काफी समय से लाइब्रेरियन की भर्ती नही की गई है जिससे प्रदेश में बी.लिब,एम.लिब एवं यूजीसी नेट किये हुए युवा बेरोजगार घूम रहे हैं।
एसोसिएशन ने विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया से मिलकर प्रदेश में लाइब्रेरियन की भर्ती एवं पुस्तकालय अधिनियम लागू करवाने के लिए अनुरोध किया है।
निम्न मांग इस प्रकार है:-
- मध्यप्रदेश के समस्त शासकीय विद्यालयों एवं सीएम राइज विद्यालयों में पुस्तकालयाध्यक्ष (लाइब्रेरियन) की सीधी भर्ती की जाए।
2.मध्यप्रदेश के समस्त शा. महाविद्यालयों, तकनीकी एवं पॉलीटेक्निक महाविद्यालयों, मेडिकल महाविद्यालयों एवं शिक्षा महाविद्यालयों में लाइब्रेरियन के पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से पदों को भरा जाए।
3.मध्यप्रदेश में पुस्तकालय अधिनियम पारित किया जाए,जिससे पुस्तकालय का विकास संभव हो पाए।
- प्रदेश के समस्त जिलों में सार्वजनिक पुस्तकालयों के विकास के लिए उचित कदम उठाएं जाए एवं रिक्त पड़े लाइब्रेरियन के पदों को सीधी भर्ती के माध्यम से भरा जाए।
कर्मचारी चयन मंडल(PEB) के माध्यम से जो भी पुस्तकालय विज्ञान से संबंधित(लाइब्रेरियन,असिस्टेंट लाइब्रेरियन,लाइब्रेरी असिस्टेंट, डॉक्यूमेंटेशन ऑफिसर, कैटालोगर एवं अन्य) भर्ती की जा रही है,उनमें पुस्तकालय विज्ञान विषय से संबंधित पाठ्यक्रम ही पूंछा जाए,जैसे अन्य विषय की परीक्षाओं उसी विषय का पाठ्यक्रम पूंछा जाता है।जिससे पुस्तकालय विज्ञान विषय पढ़ने वाले युवाओं को रोजगार मिल सके।
पंकज सोनी
प्रदेश महासचिव
LPA-MP
सरकार द्वारा विद्यालयों में लाइब्रेरियन के पदों अतिथि शिक्षक की नियुक्ति की जा रही है,जो की गलत निर्णय है। सरकार को इन पदों पर नियमित सीधी भर्ती करनी चाहिए।
सचिव
मुकेश बाबू
LPA-MP
