Featured
FeaturedNewsPolitics

भारतीय डाक विभाग द्वारा “अखिल भारतीय ढाई आखर पत्र लेखन अभियान” वर्ष 2022-23 के तहत पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

मंदसौर | भारतीय डाक विभाग द्वारा “अखिल भारतीय ढाई आखर पत्र लेखन अभियान” वर्ष 2022-23 के तहत पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 01.07.2022 से दिनांक 31.10.2022 तक किया जा रहा है | इस वर्ष प्रतियोगिता का विषय “2047 में भारत के प्रति मेरा दृष्टिकोण , Vision for India 2047” निर्धारित किया गया है | प्रतियोगिता सभी आयु वर्ग के लिए रखी गई है , जिसमे अठारह वर्ष तक तथा अठारह वर्ष के अधिक की दो श्रेणियां रखी गई है | इन दो श्रेणियों में अंतर्देशीय पत्र (अधिकतम 500 शब्दों में ) एवं लिफाफा (अधिकतम 1000 शब्दों में) की दो उपश्रेणियां रखी गई है | हस्त लिखित पत्र हिंदी / अंग्रेजी में अधीक्षक डाकघर, मंदसौर संभाग, मंदसौर -458001 के पते पर रजिस्टर्ड डाक / स्पीड पोस्ट/ साधारण डाक के माध्यम से भेजा जा सकता है | पत्र में प्रतिभागी को उम्र के सम्बन्ध में स्वहस्ताक्षरित प्रमाण पत्र देना होगा कि दिनांक 01.01.2022 को मेरी आयु 18 वर्ष से कम / अधिक है | मध्यप्रदेश परिमंडल से प्रत्येक उपश्रेणी के सर्वश्रेष्ठ तीन प्रविष्टियों को क्रमश: रूपये 25000/-,10000/- एवं 5000/- से पुरुस्कृत किया जायेगा एवं चयनित प्रविष्टियों को परिमंडल कार्यालय द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु महानिदेशालय नई दिल्ली प्रेषित किया जायेगा, महानिदेशालय नई दिल्ली द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर प्रत्येक उपश्रेणी में चयनित सर्वश्रेष्ठ तीन प्रविष्टियों को क्रमश : रूपये 50,000/-,25000/- एवं 10000/-से सम्मानित किया जायेगा | पत्र लैटर बॉक्स में पोस्ट करने की अंतिम दिनांक 31-10-2022 रखी गई है | इसके बाद पोस्ट किये गये पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा | मुख्य पोस्टमास्टर जनरल , मध्यप्रदेश परिमंडल,भोपाल ने मध्यप्रदेश के सभी नागरिको से “अखिल भारतीय ढाई आखर पत्र लेखन अभियान” से जुड़ने की अपील की है

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *