News

तपस्या सादगी छोड़कर अल्पमत में प्रभु मिलन में लीन हुई – स्वर्गीय श्रीमती सुषमा जैन मुक्ति धाम परिसर में समस्त नागरिको ने दी श्रद्धांजलि |

रिपोर्ट – पंकज बैरागी

सुवासरा (निप्र)-

सुवासरा नगर के प्रतिष्ठित परिवार स्वर्गीय सागरमल जैन की बहु एवं स्वर्गीय अजीत जैन पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत सुवासरा की धर्मपत्नी व स्वर्गीय ऋषभ जैन की भाभी एव भैया सम्भव जैन कि माताजी स्वर्गीय श्रीमती सुषमा जैन का अल्प उम्र में इंदौर में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई जिसकी अंतिम यात्रा गुरुवार को प्रातः 9:00 बजे निवास स्थान से मुक्तिधाम पहुंची अंतिम यात्रा में मध्य प्रदेश शासन के नवीन नवकरण पर्यावरण ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग सहित नगर के नागरिक सम्मिलित हुए मुक्तिधाम में शोक सभा आयोजित की गई जिसमें मध्य प्रदेश शासन के काबिना मंत्री हरदीप सिंह ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि जैन परिवार के एक के बाद एक का परिवार से चलें जाना दुखी हैं इस दुख की घड़ी में जैन परिवार के साथ खड़ा हूं वही कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी राकेश पाटीदार ने भी श्रीमती सुषमा जैन के दुखद निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि सुषमा जैन धार्मिक प्रवृत्ति की महिला थी श्रीमती जैन धर्म के मार्ग पर परिवार और समाज को आगे बढ़ाने का अनोखा काम किया करती थी उल्लेखनीय है कि सुषमा जी जैन के पति अजीत जैन डेढ़ वर्ष पूर्व ह्रदय गात से निधन हो गए। थे वहीं गत वर्ष उनके देवर ऋषभ जैन का कोरोना में मौत हो गई थी सदमे से उबर भी नहीं पाए थे कि श्रीमती सुषमा जी का चला जाना परिवार और क्षेत्र वासियों को बहुत दुख हो रहा है श्रीमती सुषमा जैन के दो बालिका और एक बालक है शोक सभा में महेंद्र जैन बाबू सीतामऊ बल्लभ प्रसाद देवडा सुवासरा ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच भगवतीलाल कांग्रेस के नेता महेश फरक्या अजीत उद्दीन मंसूरी सहित क्षेत्र के समस्त नागरिकों में सुमन अर्पित की वही और भी कई शोकाकुल बंधु वहां पर पहुंचे जिसमें सांसद प्रतिनिधि घनश्याम धनोतिया अखिल भारतीय जमीनी कार्यकर्ता आगे लव समिति के मध्य प्रदेश मीडिया प्रभारी पंकज बैरागी भाजपा के पूर्व मंडल महामंत्री मोहन कुमावत कप्तान राजकुमार पोरवाल पूर्व पार्षद वीरेंद्र जैन कांग्रेस के ब्लॉक उपाध्यक्ष बादशाह पारस जैन पूरणमल चौधरी कांग्रेस के युवा नेता विशाल जयसवाल श्यामगढ़ धर्मेंद्र जैन नेता प्रतिपक्ष भगवती लाल मोदी राजेश मुनिया संजय साकी शुभम चौधरी नरेंद्र जैन अशोक जैन डॉक्टर अरविंद जैन सीतामऊ महेंद्र मादलिया नंदकिशोर धनोतिया महेश धनोतिया परमजीत सिंह होरा पन्नालाल सोनी अभय जैन नंदकिशोर विश्वकर्मा बालचंद्र देवड़ा बाबु लोहार ओर भी कई नागरिकों ने मुक्तिधाम परिसर में श्रीमती सुषमा जैन को मोन रखकर श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित की गई वही पिता परमेश्वर से प्रार्थना की कि इस परिवार पर हुआ वज्रपात को सहन करने की शक्ति दे और भगवान उन्हें अपने चरणों में स्थान दे वही सुवासरा नगर के होटल व्यवसाय पंकज मीणा की दादी स्वर्गीय श्री प्यारी बाई को भी मुक्तिधाम परिसर में सभी शोकाकुल बंधुओं ने 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित दी |

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *