खरगोन पुलिस द्रारा अवैध हथियार तस्करों के विरूद्ध अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही विशेष ऑपरेशन प्रहार मे की गई सबसे बड़ी कार्यवाही

रिपोर्ट – पंकज सिह ठाकुर

खरगोन | अवैध हथियारों के निर्माण एवं तस्करी मे शामिल अंतरराष्ट्रीय गिरोह के कुल 9 आरोपी गिरफ्तार विशेष अभियान मे 58 पिस्टल व 12 देशी कट्टे इस प्रकार कुल 70 अवैध हथियार पुलिस द्रारा जप्त अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का खुलासा जिसमें बडी मात्रा में उपकरण जप्त एक मोटरसाइकिल व 5 मोबाइल जप्त थाना गोगांवा के ग्राम सिगनुर मे भीकनगांव एसडिओपी संजु चौहान सहित 5 थानो के पुलिस बल द्रारा दी गई दबिश थाना भगवानपुरा के ग्राम धुलकोट मैं एसडिओपी बडवाह विनोद दीक्षित सहित तिन थानो के आलावा डिआरपी लाइन के पुलिस बल द्रारा दबिश दी गई डॉग स्काउट व मेटल डिटेक्टर का भी उपयोग किया गया

मध्यप्रदेश पुलिस महानिरीक्षक सुधीर कुमार सक्कसेना द्रारा खरगोन जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध हथियारों के निर्माण एवं तस्करी की रोकथाम हेतु शिग्र प्रभारी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए

Exit mobile version