कोतवाली पुलिस को मिली सफलता अपह्रता को उज्जैन से किया दस्तयाब |

जिला मंदसौर मे अपह्रत हुयी नाबालिग बालिकाओ की बरामदगी हेतु श्री अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा दिए गए निर्देशो के तारतम्य मे श्री महेन्द्र तारणेकर प्रभारी अति. पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं श्री परमाल सिंह मेहरा नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निरीक्षक अमित सोनी व उनकी टीम के द्वारा थाने के अप.क्र. 169/2022 धारा 363 भादवि मे दिनांक 23.03.2022 को अपह्रत हुयी नाबालिग बालिका को बरामद किया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण – दिनांक 23.03.2022 को फरियादीया द्वारा थाने थाना कोतवाली पर अपनी नाबालिग लडकी आयु 17 वर्ष को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसला कर अपने साथ भगा कर ले जाने के संबंध मे रिपोर्ट की थी ।रिपोर्ट पर थाना हाजा पर अज्ञात आरोपी के विरुध्द धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया प्रकरण की विवेचना के दौरान आज दिनांक 06.04.2022 को विश्वसनीय मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर तत्काल टीम गठित कर उज्जैन से नाबालिग बालिका को आरोपी अनिकेश सितपरा पिता गणपतलाल सितपरा आयु 20 वर्ष निवासी मसवाडिया खालसा बडनगर जिला उज्जैन व पारस पिता राधेश्याम परमार आयु 22 वर्ष निवासी ग्राम जुना जाफला बडनगर जिला उज्जैन से बरामद कर आरोपीगणो को बलात्कार एवं पाक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया ।
नाम गिरफ्तार शुदा आरोपीगण –
01.अनिकेश सितपरा पिता गणपतलाल सितपरा आयु 20 वर्ष निवासी मसवाडिया खालसा
बडनगर जिला उज्जैन
02.पारस पिता राधेश्याम परमार आयु 22 वर्ष निवासी ग्राम जुना जाफला बडनगर जिला उज्जैन |
पुलिस टीम –
उक्त कार्य मे उपनिरीक्षक नेहा ओरा जैन , सउनि ओ.पी. राठौड , प्र.आर. अर्जुन सिंह राठौड, आर. 236 भानू , म.आऱ. 902 पूजा कुंवर, म.आर. रामकुंवर सराहनीय योगदान रहा ।

Exit mobile version