खरगोन पुलिस द्वारा अवैध हथियारो का निर्माण कर सप्लाय करने वाले के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही |

पंकज सिंह ठाकुर की रिपोर्ट

थाना गोगावां दिनांक 02.02.2024

खरगोन पुलिस द्वारा अवैध हथियारो का निर्माण कर सप्लाय करने वाले के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

 अवैध हथियार सप्लाई करने वाला 01 आरोपी गिरफ्तार
 आरोपी के कब्जे से 08 नग अवैध देशी पिस्टल एवं 02 देशी कटटे व 02 जिंदा पिस्‍टल राउण्‍ड जप्त
 आरोपी के विरुद्ध हरियाणा राज्य मे हत्या व हत्या के प्रयास जैसे धाराओ मे गंभीर अपराध है पंजीबद्ध
 जप्तशुदा पिस्टलों,कटटे व राउण्‍ड की कुल कीमत 1,60,200/- रुपये
 भारी मात्रा मे अवैध हथियार बनाने की सामग्री जप्त

पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) श्री राकेश गुप्ता एवं उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री चन्द्रशेखर सोलंकी द्वारा अवैध हथियारों के निर्माण एवं अवैध खरीदी-बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मवीर सिंह व अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री तरूणेन्द्रसिंह बघेल, अति.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री मनोहरसिंह बारीया व समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । इसी तारतम्य मे थाना गोगावां की अवैध हथियारो का निर्माण कर सप्लाय करने वालो माफियाओ के विरुद्ध कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया ।

घटना का संक्षिप्त विवरण –
दिनांक 02/02/24 को थाना गोगावां पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, कुछ लोगो के बीच मे हाथ से बनी हुई अवैध पिस्टल एवं कारतूस की खरीद फरोख्त होने वाली है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अनुविभागीय अधीकारी श्री राकेश आर्य एवं थाना गोगांवा निरीक्षक प्रवीण आर्य के निर्देशन मे पुलिस टीम मुखबिर के बताए स्थान पर पहुची । पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर अपनी उपस्थिति छुपाकर देखा तो 01 व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस टीम व्दारा घेराबंदी कर पकडा ।
पकड़ मे आए व्यक्ति से उसका नाम पूछने पर उसने अपना नाम मोहन पिता अनोकसिंग टकराना जाति सिकलीकर उत्र 27 साल निवासी सिगनुर थाना गोगावा का बताया । उक्‍त व्‍यक्ति की तलाशी लेने पर हाथ मे लिऐ झोले की तलाशी लेने पर 08 नग अवैध देशी पिस्टल,02 देशी कटटे एवं 02 जिंदा पिस्‍टल राउण्‍ड मिले । उक्त पिस्टल रखने के संबंध मे दोनों से लाइसेंस व दस्तावेज के बारे मे पूछने पर कोई वैध दस्तावेज नहीं होना बताया ।
उक्त आरोपी को थाने लाकर पुछताछ करने पर उसने अवैध पिस्टल ग्राम सिगनुर मे स्वयं व्दारा बनाकर बैचने हेतु लेकर आना बताया गया है । आरोपी को गिरफ्तार माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है । आरोपी का पुलिस रिमान्ड लिया जाकर अवैध हथियार के संबंध मे पूछताछ की जाएगी ।

गिरफ्तारशुदा आरोपी

  1. मोहन पिता अनोकसिंग टकराना जाति सिकलीकर उत्र 27 साल निवासी सिगनुर थाना गोगावा

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
आरोपी मोहन पिता अनोकसिंग टकराना जाति सिकलीकर उम्र 27 साल निवासी सिगनुर थाना गोगावा के विरुध्द अपराध क्र 27/24 धारा 25(1) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया ।

गिरफ्तारशुदा आरोपी के आपराधिक रिकार्ड
मोहन पिता अनोकसिंग टकराना जाति सिकलीकर उत्र 27 साल निवासी सिगनुर थाना गोगावा
क्र थाना अपराध क्र धारा
1 IMP रोहतक हरियाणा 352/23 धारा 302,307,147,148,149,120 बी भादवि, 25,27 आर्म्स एक्ट

  1. सापला जिला रोहतक हरियाणा 494/23 307,34 भादवि, 25,27 आर्म्स एक्ट

पुलिस टीम
उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागिय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगाँव श्री राकेश आर्य, एवं थाना प्रभारी गोगांवा श्री करणसिंह परमार, निरीक्षक.प्रवीण आर्य के नेतुत्व मे उनि सुदर्शन कालोसिया,सउनि अमजद खांन, प्रआर. 668 दिनेश मण्‍डलोई,आर.1009 जितेन्‍द्र कौरव, आर. 70 राहुल, आर. 758 संतोष डाबी, आर.17 अखिलेश, आर. 907 रावेन्‍द्र, आर.566 आशीष, आर.645 धमेन्‍द्र यादव, आर. 97 सत्‍यम, आर.905 राहुल पाली म.आर. 986 सुगना राजपुत, मआर.964 शिवकुमारी बघेल एवं सायबर सेल टीम खरगोन का विशेष योगदान रहा ।

Join Khargone Police on these Social Media Platforms: –
Twitter Account – khargonepolice1
Facebook Page – policekhargone
Youtube – https://www.youtube.com/c/KhargonePolice
Instagram – khargone_police

OFFICIAL WEBSITE
https://khargone.mppolice.gov.in/

Exit mobile version