खरगोन पुलिस की चोर गिरोह के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही |

पंकज सिंह ठाकुर की रिपोर्ट

थाना कोतवाली खरगोन
खरगोन पुलिस की चोर गिरोह के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही
 कोतवाली पुलिस खरगोन ने पुलिस रिमान्ड प्राप्त कर गिरफ्तारशुदा आरोपियों से पूछताछ मे किए अन्य चोरियों के खुलासे
 03 आरोपियों के कब्जे से किया चोरी का मशरुका जप्त
 जप्तशुदा मशरुके की कीमत लगभग 3,82,000 रुपये
पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मवीर सिंह द्वारा जिला खरगोन में हो रही चोरी एवं लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाकर अज्ञात आरोपियों की पतारसी व शीघ्र से शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देश दिये गये थे । पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मवीर सिंह के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) खरगोन श्री मनोहर बारिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) खरगोन तरुणेन्द्रसिंह बघेल के मार्गदर्शन मे समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं समस्त थाना प्रभारीयों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य मे थाना कोतवाली खरगोन पुलिस टीम व्दारा चोरी करने वालों गैंग के विरुध्द कार्यवाही की गई है ।

घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 10.09.23.2023 को फरियादी शंकरसिह निवासी अनमोल नगर खरगोन ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट किया कि अज्ञात बदमाश फरि के सुने घर में घुसकर अलमारी में रखे सोने चाँदी आभुषण एवं नगदी 1,20,000 रुपये के चोरी कर ले गये रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 533/2023 धारा 457,380 भादवि एवं फरियादी योगेश पिता सुखदेव अत्रे निवासी नर्मदा नगर खरगोन के सुने मकान का दरवाजे का ताला तोडकर घर में प्रवेश कर सोने चाँदी के जेवरात कुल किमती 1,82,00 रुपये के चोरी कर ले गये रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 672/2023 धारा 457,380 भादवि का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध कायम कर विवेनचा में लिया गया ।
प्रकरण में विवेचना के दौरान थाना गोगावा से प्राप्त सूचना पर आरोपीयो 01- अकलीम उर्फ भय्यु पिता युनुस खान 02- एजाज पिता अय्युब खान दोनो निवासीयान गोगावा 03- सुभाष पिता पुनमचंद सेन निवासी दयालयपुरा गोगावा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय से पीआर प्राप्त कर पुछताछ के दौरान फरियादी – योगेश पिता सुखदेव अत्रे निवासी नर्मदा नगर खरगोन के सुने मकान में ताला तोडकर सोने चाँदी आभुषण चोरी करना स्वीकार किया व तीनो आरोपीयो के कब्जे से सोने चाँदी के जेवरात जप्त किये गये व पुछताछ करने पर फरियादी शंकर सिग पिता गोकुलसिग बडोले निवासी अनमोल नगर खरगोन के यहाँ सोने चाँदी के आभुषण चोरी करना स्वीकार किया ।
पुलिस टीम के द्वारा उक्त दोनों अपराधों मे कीमत लगभग 3,82,000/- रुपये जप्त कर आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।

गिरफ्तार आरोपियो के नाम –

  1. अकलीम ऊर्फ भययू ऊर्फ मुन्‍ना पिता युसूफ जाति मुसलमान उम्र 25 साल निवासी बिलाल मस्जिद खरगोन थाना कोतवाली हाल शाहपुरा थाना गोगांवा
  2. सुभाष पिता पुनमचंद सेन 32 साल निवासी दयालपुरा थाना गोगांवा
  3. एजाज पिता अयुब जाति मुसलमान उम्र 36 साल निवासी शाहपुरा थाना गोगांवा

पुलिस टीम –
उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागिय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग खरगोन श्री रोहित लखारे, थाना प्रभारी निरीक्षक बनवारी लाल मण्डलोई, उनि. अजय दुबे, सउनि दिलीप ठाकरे, श्रीराम भुरिया,प्रआर कोटवाल डावर, इन्द्रपालसिग, आर. रविन्द्र जाधव, दीपक सिकरवार,मुकेश मण्डलोई, अजय सिरोही, राहुल पाटीदार, रेमनु जमरे, रमेश मण्डलोई, मुकेश मालवीया का सराहनीय योगदान रहा ।

Join Khargone Police on these Social Media Platforms: –
Twitter Account – khargonepolice1
Facebook Page – policekhargone
Youtube – https://www.youtube.com/c/KhargonePolice
Instagram – khargone_police
OFFICIAL WEBSITE
https://khargone.mppolice.gov.in/

Exit mobile version