खरगोन पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) रखने वाले के विरुद्ध कार्यवाही |

पंकज सिंह ठाकुर की रिपोर्ट

 अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर के साथ 01 आरोपी गिरफ्तार
 आरोपी के कब्जे से 12.01 ग्राम ब्राउन शुगर जप्त
 जप्तशुदा मादक पदार्थ ब्राउन शुगर कुल किमती लगभग 1,20,000/- रुपये

पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने वालों के विरुध्द लगातार कार्यवाही की जा रही है । खरगोन पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ विक्रेता पर लगातार निगाह रखते हेतु वरिष्ट अधिकारियों द्वारा इसकी रोकथाम विशेष अभियान चलाने के संबंध मे निर्देशित किया गया है । उक्त अभियान के चलते अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब एवं अवैध गतिविधियों आदि पर जिला खरगोन मे पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही कर अंकुश लगाया जा रहा है ।

इसी तारत्मय में अवैध मादक पदार्थ के विक्रय की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक खऱगोन श्री धर्मवीर सिंह के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) खरगोन श्री मनोहर बारिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) खरगोन तरुणेन्द्रसिंह बघेल के मार्गदर्शन मे जिला खरगोन मे प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के पालन मे थाना बड़वाह की अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) रखने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है ।

घटना का संक्षिप्त विवरण –
दिनांक 26.02.2024 को थाना बड़वाह पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की एक व्‍यक्ति नर्मदा नदी घाट, नावघाटखेडी पर हरे रंग का टी शर्ट पहने है व उसके पास अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर हो सकती है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अनुविभागीय अधीकारी श्रीमति अर्चना रावत के निर्देशन मे पुलिस टीम का गठन कर मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया गया ।

पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर अपनी उपस्थिति छुपाकर देखा तो मुखबिर के बताए हुलिये का एक व्यक्ति श्मशान घाट के पास काली चेतना घाट नर्मदा नदी किनारे दिखाई दिया जिसे घेराबंदी कर पुलिस टीम के द्वारा पकड़ा गया । पकड़ मे आए व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम दीपक पिता कृष्णकांत तिवारी उम्र 24 साल निवासी नावघाटखेडी, बडवाह का होना बताया । दीपक की तलाशी लेने पर उसके पास मिली पारदर्शी पन्नी मे सफेद कागज की पुडिया में रखा भूरे रंग का मादक पदार्थ ब्राउन शुगर मिला ।

दीपक को थाने लाकर उक्त मादक पदार्थ ब्राउन शुगर लाने के संबंध मे पूछताछ करने पर उसने यह योगेश ठाकुर उर्फ बच्चा, परवेज उर्फ पलटु एवं एहमद पिता नाडु से थोड़ा-थोडा तीनो से खरीदना बताया । और बताया की यह लोग ब्राउन शुगर पाऊडर बैचते है सूचना पर से पुलिस टीम द्वारा तीनों के घर दबिश दी गई जिसपर तीनों व्यक्ति फरार पाए गए । पुलिस टीम के द्वारा तीनों की गिरफ़्तारी के भरसक प्रयास किए जा रहे है ।

आरोपी का नाम-

  1. दीपक पिता कृष्णकांत तिवारी उम्र 24 साल निवासी नावघाटखेडी, बडवाह (गिरफ्तार)
  2. योगेश ठाकुर उर्फ बच्चा (फरार)
  3. परवेज उर्फ पलटु (फरार)
  4. एहमद पिता नाडु (फरार)

जप्तशुदा मश्रुका का विवरण –
• कुल 12.01 ग्राम ब्राउन शुगर कुल किमती लगभग 1,20,000/- रुपये ।

पुलिस टीम-
उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागिय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग बड़वाह श्रीमति अर्चना रावत एवं थाना प्रभारी बड़वाह निरीक्षक श्री प्रीतम सिंह ठाकुर के नेतृत्व में की गई। 1054 प्रकाश, आर 159 विनोद जाटव, असूचना संकलन आर 471 विनोद कुमार यादव एवं अन्य पुलिस स्टाफ का विशेष योगदान रहा। का विशेष योगदान रहा ।

Join Khargone Police on these Social Media Platforms-
Twitter Account – https://twitter.com/khargonepolice1
Facebook Page – https://www.facebook.com/policekhargone
Youtube – https://www.youtube.com/channel/UChTpfqioOuqqtQzgOZvqXTQ

Exit mobile version