संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रीति सिंघवी द्वारा पेटलावद में चल रहे मिशन महिमा कार्यक्रम की समीक्षा कि गई।

झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर

पेटलावद दिनांक 13 सितम्बर को संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रीति सिंघवी द्वारा पेटलावद में चल रहे मिशन महिमा कार्यक्रम की समीक्षा कि गई। मैडम द्वारा कार्यक्रम की प्रोग्रेस ली गई एवं आगे होने वाले कार्यक्रम के प्लान पर बातचीत की गई, साथ में मिशन महिमा के मास्टर ट्रेनर्स से वन टू वन डिस्कशन किया गया। साथ ही मैडम ने पेटलावद के मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में चल रहे लोक अधिकार केंद्र की समीक्षा की एवं दीदियों द्वारा किए जा रहे काम को सराहना दी। लोक अधिकार केंद्र का सुभाराम 29.8.2022 को पेटलावद टीम, डिस्ट्रिक्ट टीम एवं पेटलावद एसआई नीलीमा शर्मा द्वारा किया गया। लोक अधिकार केंद्र का संचालन समता समन्वयक द्वारा सप्ताह में 2 दिन ( सोमवार एवं गुरुवार) किया जाता है, जिसमें समता समन्वयक महिला अधिकार के मुद्दो पर लाइन डिपार्टमेंट के साथ समन्वयक कर, महिलाओं को उनके अधिकार दिलाने में उनकी मदद करती है।

Exit mobile version