झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
पेटलावद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव झकनावदा में महाकाल मित्र मंडल के सदस्यों के द्वारा गांव में ही लेम्पी बीमारी बेहतर दवा बनाकर मुफ्त में दी जा रही है जो कि अभी पूरे देश में गौ माता के उपर व दूसरे पशुओ पर अपना कहर बरसा रही है और हमारी गौ माता की जान के साथ बनकर खिलवाड़ कर रही हैं। उसी को देखते हुए इस ग्रुप के सदस्यों ने इस बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए इस दवा का उपयोग किया जा रहा है जिससे की उस बीमारी पर कारगर साबित हो रहा है। इस ग्रुप का कहना है कि इस दवा से अभी तक कई पशु ठीक हो गए हैं। और इस के लिए हम किसी से कोई पैसा भी नहीं ले रहे हैं बिलकुल मुफ्त में दी जा रही है। और इसका उपयोग भी केसे करना है वह भी बताया जा रहा है।
आस पास के क्षेत्र के अलावा भी दूसरे क्षेत्र में दवा का वितरण किया गया है
इस क्षेत्र के अलावा भी दूर दूर तक के लोग इस दवाई को लेने के लिए गांव झकनावदा में हमारे पास आ रहे हैं और हम उन्हे इस दवा को देकर और इसका उपयोग बताकर दे रहे हैं।
साथ ही झकनावदा, भेरूपाडा, केशरपुरा, नाडातोड, सेमलिया, खिंदाखो,धतुरिया,सेमरोड़, लाबरिया, कंजरोड़ा,रिंगनोद, उमरकोट, गोपालपुरा, महुडी, सदावा, आदि और भी गांव में इस ग्रुप ने दवाई दी है। और झाबुआ जिले और धार जिले तक में इस दवाई का वितरण किया जा रहा है।
अभी तक की दवाई कितनी बनी है
अभी तक इस ग्रुप ने बताया कि हम लोगो ने शुरू के दिन एक बड़ा तपेला भर कर दवा बनाई थी जो खत्म हो गया उसके अगले दिन दो तपेले बनाए वो भी खत्म हो गई इसी तरह हर दिन वृद्धि होती रहो है। इस ग्रुप ने अभी तक 8 से 9 तपेले दवा बनाई है और आगे भी जारी है।
इस दवाई में काम से काम 1 तपेला दवाई बनाने में 500 रुपए खर्च हो रहा है लेकिन उसके बाद भी दवाई को मुफ्त में देने का एक ही मकसद है कि हमारी गौ माता सुरक्षित हो जाए तो हमारे लिए वही गर्व की बात है। हमे किसी प्रकार से कोई पैसा नहीं चाहिए।