Featured

झाबुआ की जनपद पंचायत मेघनगर के सदस्य के पद पर निर्वाचित हुए है।

झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर

झाबुआ 15 जुलाई, 2022 आम निर्वाचन-2022 मध्यप्रदेश पंचायत निर्वाचन नियम, 1995 के नियम 90 के उपबंध के अनुसार एतद द्वारा यह अधिसूचित किया जाता है कि निम्नलिखित व्यक्ति जिला झाबुआ की जनपद पंचायत मेघनगर के सदस्य के पद पर निर्वाचित हुए है जिसमें निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 01 से श्रीमती सुशीला गौरसिंह भूरिया निवासी ग्राम बावडी पाल पो. कचलदरा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 02 से श्रीमती सीबा भवरसिंह दाहमा निवासी ग्राम गुवाली, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 03 से श्रीमती दुदा अर्जुन मईडा निवासी ग्राम माण्डली पो. कचलदरा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 04 से बदु मसुल डामोर निवासी ग्राम मदरानी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 05 से श्रीमती सुमित्रा बहादुर सिंगाड़ निवासी ग्राम जाम्दा पो. पंचपिपलिया, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 06 से श्रीमती ललिता मुनेश मुणीया निवासी ग्राम बिसलपुर, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 07 से श्रीमती सनु रामसिंह मेरावत निवासी ग्राम खच्चरकोडी पो. पंचकुई, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 से श्रीमती कमला नानुराम डामोर निवासी ग्राम उमरदा पो. मदरानी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 09 से श्रीमती मानी बाबु भूरिया निवासी ग्राम बडलीपाडा पो. देवीगढ़, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 10 से तानसिंह बाबु भूरिया निवासी ग्राम ढाढनिया पो. रम्भापुर, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 11 से कालिया खुशाल बिलवाल निवासी ग्राम गुजरपाडा पो. अगराल, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 12 से श्रीमती दोली कालिया परमार निवासी ग्राम एवं पो. तलावली, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 13 से रामला नाथिया भूरा निवासी ग्राम नौगावा पो. थांदला रोड़, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 14 से श्रीमती सुशीला प्रेमसिंह भाबर निवासी ग्राम चेनपुरा पो. शिवगढ, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 15 से भुन्डीया दलसिंह वसुनिया निवासी ग्राम हात्यादेली, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 16 से श्रीमती रेखा अम्बु भूरिया निवासी ग्राम उदयपुरिया पो. रम्भापुर, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 17 से दुलेश वसना गणावा निवासी ग्राम देदला पो. खेडा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 18 से कलसिंह भोजा कटारा निवासी ग्राम पंचपिपलिया निर्वाचित हुए हैं।

Exit mobile version