मेघनगर के विजय पंचल की हत्या के लिए झाबुआ पुलिस अधीक्ष्यक ने की “उद्घोषणा”

झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर

झाबुआ / मेघनगर दिनांक 13.08.2022 की सुबह विजय पंचाल रोजाना की तरह कत्था फैक्ट्री मेघनगर में इलेक्ट्रिशियन की नौकरी करने गया था। करीब 12:30 बजे उसके पिता नारायण पंचाल द्वारा किसी काम से विजय को फोन लगाया तों उसने नहीं उठाया व शाम तक घर नहीं आया। दिनांक 13.08.2022 की शाम को हनुमान मंदिर नवापाडा रोड़ रेल्वे पटरी नाले के पास में विजय पंचाल का शव मिला। किसी अज्ञात बदमाश द्वारा सिर में धारदार हथियार से मारकर विजय पंचाल की हत्या कर दी।

अतः प्रकरण की संवेदनशीलता व गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक अरविंद तिवारी द्वारा अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 10,000/-रू. नगद ईनाम की उद्घोषणा की गई है। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जावेगा।

दूरभाष नंबर पुलिस कंट्रोल रूम झाबुआ – 07392-244169, 7049140525
पुलिस थाना मेघनगर – 07390-284412, 7587616872

Exit mobile version