Featured

झाबुआ पुलिस ने सुने घर मे की वारदात के गिरोह का किया पर्दाफाश।

झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर

झाबुआ जिले के रंभापुर के कालिया छोटा गाव मे एक सूने घर में नकबजनी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश, रंभापुर क्षेत्र में एक मोटर साईकल भी चोरी करना कबूला।

घटना का विवरण दिनांक 23.08.2022 की रात्री में संतोष पिता राजेन्द्र दूबे निवासी कालिया छोटा के सुने घर से अज्ञात बदमाशों ने ताला तोड़कर घर में रखे सोने, चांदी के जेवरात चुराकर ले गये थे। जिस पर चौकी पिटोल में अज्ञात बदमाश के विरूद्ध नकबजनी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान मूखबीर द्वारा सूचना मिली कि राजु पिता पातलिया अजनार भील निवासी अरंडी फलिया थाना उदयगढ़ जिला अलिराजपुर ने अपने साथियों के साथ मिलकर उक्त नकबजनी की वारदात को अंजाम दिया है। उक्त सूचना में चौकी पिटोल की पुलिस टीम द्वारा संदैही आरोपी राजु की तस्दीक की गई। जानकारी पुख्ता होने पर आरोपी राजु को पुलिस गिरुफ्त में लिया गया, जिसमें पुछताछ के दौरान अपने साथियों के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम देना बताया। आरोपी की निशादेही पर एक जोड़ पाईजेब जप्त की गई है। आरोपी राजु से अन्य वारदातों के बारे में पुछताछ करने पर चोरी की वारदात को करना भी कबूल किया है जिसमें रंभापुर में एक मोटर साईकल की चोरी करना बताया।

जप्त की गई सामग्री –
एक जोड़ी चांदी की पायजेब किमती 12,000/-रू.

Exit mobile version