झाबुआ : से चंद्रशेखर राठौर की खास खबर
बैठक में जिला पंचायत झाबुआ, महिला एवं बाल विकास विभाग झाबुआ, आदिवासी विकास झाबुआ, सर्वशिक्षा अभियान झाबुआ, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा झाबुआ, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग झाबुआ, जल संसाधन विभाग झाबुआ, पी.आई.यू. झाबुआ, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग अथोरिटी ऑफ इण्डिया परियोजना कार्यावन्यन इकाई रतलाम, संभागीय प्रबंधक एम.पी.आर.डी.सी. धार, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग झाबुआ, महाप्रबंधक म.प्र. ग्रामीण सडक विकास प्राधिकरण, झाबुआ, मुख्य नगरपालिका परिषद झाबुआ. राणापुर, मेघनगर, थांदला, पेटलावद एवं म.प्र. हाउसिंग बोर्ड अंतर्गत संचालित निर्माण कार्यों की जानकारी पॉवर पाईंट प्रजेन्टशन (पीपीटी) के माध्यम से दी गई। मनरेगा अन्तर्गत प्रगतिरत एवं पूर्ण कार्यो की स्थिति, अमृत सरोवर के कार्य, प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना इकाई झाबुआ ब्रिज, आंगनवाडी भवनों के निर्माण की स्थिति, विभागीय परिसम्पति अन्तर्गत स्वीकृत शालाओं की मरम्मत, बन्द पडे हैण्डपम्प की साफ-सफाई करने के संबंध में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। पानी की समस्याः आने वाली बारिश के समय मे स्कूलो के अन्दर पानी लिंकेज नही होना चाहिए कार्य पूर्ण गुणवत्ता से हो, डामरीकरण वाले रोड को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। जिसमें कलेक्टर सुश्री हुड्डा द्वारा सभी को निर्माण कार्यों को उच्च गुणवत्तापूर्ण एवं समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये गये है।
इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अमन वैष्णव एवं संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।