Featured

डूंगला में जैन व्यवसायी रखेंगे कारोबार बंद

रिपोर्ट – मोहन दास वैरागी, चित्तौड़गढ़
डूंगला। सम्मेद शिखर जैन तीर्थ को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित घोषित करने के विरोध में बुधवार को स्थानीय जैन समाज की ओर से बुधवार को बंद का आह्वान किया गया है।
जैन श्रावक संघ के मंत्री कनक मल जैन ने बताया कि सम्मेद शिखर जैन तीर्थ जैनियों का सबसे बड़ा तीर्थ है एवं झारखंड सरकार द्वारा उक्त स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया है जिससे जैन समाज की भावनाएं आहत हुई हैं व आक्रोश व्याप्त है। समाज जनों ने इस निर्णय के विरोध में अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का निर्णय लिया गया एवं इस संबंध में एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम यहां उपखंड अधिकारी को दिया जाएगा।

Exit mobile version