Featured

जय राजपूताना संघ मध्य प्रदेश द्वारा महा समर भूमि शिविर गायत्री मंदिर ( मेहरजा ) खरगोन म. प्र.में आयोजन होने जा रहा जिसको लेकर आज टैगोर गार्डन खरगोन में बैठक का आयोजन किया

जय राजपूताना संघ जिला खरगोन

रिपोर्ट – पंकज सिंह ठाकुर

24 दिसम्बर से 28 दिसम्बर 2022 को जय राजपूताना संघ मध्य प्रदेश द्वारा महा समर भूमि शिविर गायत्री मंदिर ( मेहरजा ) खरगोन म. प्र.में आयोजन होने जा रहा जिसको लेकर आज टैगोर गार्डन खरगोन में बैठक का आयोजन किया गया जिसमे खरगोन जिला संरक्षक हेमेंद्र सिंह सोलंकी (भूतपूर्व सैनिक) ने बताया कि यह महा समर भूमि शिविर जो कि पांच दिन का किया जाना बताया गया सांथ ही आपके द्वारा बताया गया कि शिविर में तलवार बाजी निशाना बाजी तीरंदाजी साफा बांधना क्षत्रिय संस्कारो के बारे में बताया जावेगा। साथ ही कार्यक्रम में व्यवस्थाओ के बारे में विस्तृत जनाकारी और कार्ययोजना बनाई गई, शिविर में पूरे भारत से शिविरार्थी इस शिविर में भाग लेंगे ।। बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित खरगोन जिला संरक्षक हेमेंद्र सिंह सोलंकी (भूतपूर्व सैनिक), प्रभारी वीरेंद्र सिंह चौहान, सुनील जी, जितेंद्र जी, दीपक जी, स्वर्ण सिंह जी, नवनीत जी एवम सामाजिक कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे

Exit mobile version