29 अप्रैल 2022 से अपनी लोकप्रिय डेमू ट्रेन 2 साल बाद फिर दौड़ने लगेगी।

नीमच ।

अपने क्षेत्र में आम जनता के आवागमन का सस्ता सुंदर सुलभ साधन है भारतीय रेल। मालवा मेवाड क्षेत्र में कुछ यात्री सवारी गाड़ियां आमजन में लोकप्रिय हैं।
जिनमें डेमू ट्रेन साधारण गरीब वर्ग में बहुत फेमस है। और हो भी क्यों ना क्योंकि गरीब परिवारों की यात्रा का सबसे सस्ता साधन यही ट्रेन है। अभी वर्तमान में भीलवाड़ा से महू प्रातः कालीन डेमू ट्रेन चल रही है। उसके बाद शाम तक इंदौर जाने के लिए कोई साधन नहीं है।
दोपहर ने नीमच से रतलाम तक यमुना ब्रिज यात्री गाड़ी है उसके बाद शाम तक कोई ट्रेन नहीं है।
कोरोना संकटकाल के पूर्व एक और डेमू ट्रेन दोपहर में चलती थी वह अब तक बंद थी।
अब जाकर नीमच मंदसौर जावरा रतलाम क्षेत्र के यात्रियों के लिए खुशखबरी है की दोपहर वाली डेमू ट्रेन के प्रारंभ होने की आकाशवाणी रेलवे ने कर दी है।
रेलवे अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर वाली डेमू ट्रेन 29 अप्रैल 2022 से शुरू होने की पूरी संभावना है। रेलवे ने इसके लिए तैयारी कर ली जाए। दोपहर वाली डेमू ट्रेन का समय पूर्व की तरह ही रहेगा।
फिलहाल डेमू ट्रेन एक्सप्रेस किराए के साथ ही चलेगी।
दोपहर वाले डेमू ट्रेन चलने की घोषणा से आम जनता गरीब मध्यमवर्गीय परिवारों ने राहत की सांस ली है। डेमू ट्रेन चलने से इंदौर महू जाने वाले यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा।
अभी वर्तमान में गर्मियों में शादी ब्याह तीज त्योहारों के मौसम में यात्रियों का दबाव है ऐसे में यह ट्रेन सही समय पर चालू हो रही है।
डेमू ट्रेन शुरू करने के लिए पश्चिम रेलवे के डी आर एम साहब सहित रेलवे विभाग बधाई का हकदार है।

Exit mobile version