दलोदा से विक्रम सिंह राजपूत की रिपोर्ट
ग्राम बड़वन के गोपाल विश्वकर्मा ने बताया कि विगत दिनों ग्राम पंचायत बड़वन के सामने पंचायत का घेराव धरना प्रदर्शन कर नायब तहसीलदार डाबर को ज्ञापन दिया गया था
कि बड़वन फन्टे पर चार धाम मंदिर के पुजारी द्वारा शासकीय जमीन में अतिक्रमण कर दुकानें बनाकर किराए से दे रखी है
इन दुकानों काअवैध रूप से अतिक्रमण को हटाया जाय
इस बारे में धुन्धड़का टप्पा के नायब तहसीलदार डाबर जी को ज्ञापन भी सौंपा गया था
लेकिन अभी तक धुन्धडका टप्पा के नायब तहसीलदार महोदय द्वारा एक महीने से भी अधिक होने के बाद भी कोई कार्यवाही प्रशासन की ओर से नहीं कि गई जब कि राजस्व नक्शा में यह सारी दुकानें अवैध अतिक्रमण में शासकीय भूमि में आ रही है धुंधडका टप्पा के नायब तहसीलदार डाबर ने हमको अपने वर्जन में बताया कि यह शासकीय जमीन मैं नहीं बल्कि उनकी निजी जमीन में आ रही है। हमें
बड़वन के गोपाल विश्वकर्मा ने अपने वर्जन में बताया कि धुन्धड़का टप्पा के नायब तहसीलदार महोदय डाबर जी अवैध अतिक्रमण में बनी दुकानें को निजी जमीन बताते हुए राजनीतिक दबाव में बात कर रहे हैं
अगर धुन्धड़का टप्पा के नायब तहसीलदार महोदय डाबर जी इसी तरह राजनीतिक दबाव में आते हुए कार्रवाई नहीं करते है,
तो बहुत ही जल्द हमारे दुवारा एस डी एम को एवं जिला पंचायत सीईओ को भी ज्ञापन देकर इस विषय में अवगत करवाया जाएगा।