झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चन्द्रशेखर राठौर
जनजातीय कार्य विभाग म.प्र.शासन भोपाल एवं संभागीय उपायुक्त,जनजातीय कार्य विभाग तथा अनुसूचित जाति विकास इंदौर द्वारा जिले की विभिन्न सी.एम.राईज शालाओं, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पेटलावद,कन्या शिक्षा परिसर, कन्या क्रीडा परिसर झाबुआ का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
झाबुआ 27 जुलाई, 2022 संजीव सिंह,आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग म.प्र.शासन भोपाल एवं बृजेश पाण्डे,संभागीय उपायुक्त,जनजातीय कार्य विभाग तथा अनुसूचित जाति विकास इंदौर द्वारा झाबुआ जिले की विभिन्न सी.एम.राईज शालाओं, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पेटलावद, कन्या शिक्षा परिसर, कन्या क्रीडा परिसर झाबुआ का आकस्मिक निरीक्षण किया गया है।
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पेटलावद की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया व्यवस्थाएं उत्तम पाई गई, छात्र-छात्राओं द्वारा अवगत कराया गया कि विगत फरवरी माह में महामहिम राज्यपाल महोदय के कार्यक्रम के पश्चात् से व्यवस्थाओं में बहुत सुधार हुआ है। आयुक्त महोदय द्वारा विद्यार्थियों से कक्षाओं में प्रश्न भी किए जिनके उत्तर सही देने पर आयुक्त महोदय द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की। इएमआरएस बालिका छात्रावास के निरीक्षण में छात्राओं द्वारा मूलभूत सुविधाएं, भोजन व्यवस्था,साफ-सफाई भी उत्तम व्यवस्था होना अवगत कराया गया।
सीएम राईज विद्यालय पेटलावद के निरीक्षण में आयुक्त महोदय द्वारा समय-सीमा में सम्पूर्ण कार्य पूर्ण करने के निर्देश संबंधित एजेन्सी,पी.आई.यू, एवं ठेकेदार को दिए।
कन्या शिक्षा परिसर थांदला के नवनिर्मित भवन में पानी की निकासी, फर्निचर, रंगाई-पुताई, फर्श इत्यादी का कार्य संतोषजनक नहीं होने पर निर्माण एजेन्सी पी.आई.यू एवं संबंधित ठेकेदार को 15 दिवस में समस्त सुधार करवाने के निर्देश दिए गए।
आयुक्त महोदय द्वारा जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित संस्थाओं एवं विभागीय योजनाओं के उचित क्रियान्वयन पर जिला प्रशासन की प्रशंसा की। साथ पीआईयू द्वारा संचालित करवाए जा रहे कार्यो की समीक्षा का गुणवत्ता ठीक करवाने के निर्देश दिए।
दिनांक 26.07.2022 को सी.एम.राईज विद्यालय उत्कृष्ट बा.उ.मा.वि.झाबुआ का आकस्मिक निरीक्षण किया गया है।
आयुक्त महोदय के निरीक्षण के दौरे में सोमेश मिश्रा, कलेक्टर, सिद्वार्थ जैन, सीईओ, प्रशांत आर्या,सहायक आयुक्त, शिशिर गेमावत, एसडीएम पेटलावद, अनिल भाना,एसडीएम थांदला,श्रीमती अंकिता प्रजापति, एसडीएम मेघनगर, एल.एन.गर्ग,एसडीएम झाबुआ, दिपेश सोलंकी, मंडल संयोजक,जी.एस.चित्तोड़िया,खंड शिक्षा अधिकारी,प्राचार्य एवं विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।