साइबर अपराधों के संबंध में दी जानकारी

खरगोन जिला ब्यूरो चीफ पंकज सिह ठाकुर

दिनांक 17 सितंबर 2022 को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिस्टान में श्रीमती अंजलि पटेल महोदया प्रधान न्यायाधीश खरगोन व श्रीमती अंजलि रघुवंशी डीएसपी महिला सेल जिला खरगोन, डॉ श्री हितेश मुजाल्दे चाइल्ड स्पेशलिस्ट खरगोन, श्री बसंत सोनी सदस्य किशोर न्याय बोर्ड खरगोन, थाना प्रभारी बिस्टान रमेश तिवारी एवं प्राचार्य श्री बीएस चौहान के साथ शिक्षक आदि स्टाफ वह पत्रकार गणों की उपस्थिति में विद्यालय की छात्राओं को मोबाइल एवं सोशल मीडिया में व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम में अपरिचित व्यक्तियों से ना जुड़ने लाइक शेयर आदि ना करने व साइबर अपराधों के संबंध में जानकारी दी गई साथ ही लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम की जानकारी दी गई । बालिकाओं को अपने लक्ष्य से नहीं भटकने , लक्ष्य पूर्ति हेतु आगे बढ़ने बाबत बताया गया। नारी तुम ही सकती हो, देश का भविष्य हो जागरूकता अभियान की जानकारी दी गई। तथा गुड टच बैड टच की भी जानकारी एवं उपाय बताए गए।

Exit mobile version