ग्राम पंचायत लूनी में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विद्यालय परिसर में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह

संवाददाता अतुल वर्मा

आलोट– देश आज 76 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। बच्चो में काफी उत्साह देखने को मिला। इस मौके पर ग्राम पंचायत लूनी में माध्यमिक विद्यालय परिसर में ग्राम के हाईस्कूल, मिडिल व प्राइमरी स्कूल व भारती शिशु मंदिर विद्यालय का एकीकृत झंडा वंदन किया गया एवम मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गयी । ग्राम पंचायत के सैनिकों का भी स्वागत किया गया । इस मौके सरपंच सतीश बोड़ाना, बाबू लाल व्यास, उस्मान गनी मंसूरी, माद्यमिक विद्यालय प्रभारी साबिर मंसूरी, ज्योतिलाल मईडा, सूर्यपाल सिंह भाटी, अतुल वर्मा,अर्जुन सिंहकि डोडिया, मोहित मूंगड़ा, शेर सिंह राठौर , ईश्वर सिंह चन्द्रावत, चन्द्रकान्ता माहेश्वरी, गोकुल सिंह चौहान, एवम ग्राम के सभी वरिष्ठ जन उपस्तिथ रहे।

Exit mobile version