Featured

आकस्मिक दुर्घटनाओं प्राकृतिक आपदाओं व आकस्मिक विपदाओं की जानकारी हेतु सुमेरसिंह मुजाल्दा अपर कलेक्टर को इनसीडेन्ट रिपोर्टिंग ऑफिसर (IRO) के रूप में नियुक्त किया गया है।

झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर

झाबुआ 07 जुलाई, 2022 कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सोमेश मिश्रा के आदेश दिनांक 06 जुलाई ,2022 एवं सचिव मध्यप्रदेश शासन, गृह विभाग भोपाल के पत्र क्रमांक/107/सी-2/2022/ दो , दिनांक 04 जुलाई 2022 के संदर्भ में जिले में होने वाली आकस्मिक दुर्घटनाओं प्राकृतिक आपदाओं व आकस्मिक विपदाओं की जानकारी राज्य आपदा मोचन बल (SDERF) के स्टेट कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर को तत्काल देने हेतु जिले के अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी सुमेरसिंह मुजाल्दा मो.नम्बर 9425192554 सहयोग हेतु सुनिल राणा सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख मो.नम्बर 9644247964, रामलाल बामनिया सहा.ग्रेड-2,जिला कार्यालय झाबुआ मो. नम्बर 9179818908 को इनसीडेन्ट रिपोर्टिंग ऑफिसर (IRO) के रूप में कलेक्टर द्वारा नामांकित लिए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

Exit mobile version