रिपोर्ट – मोहन दास वैरागी
चित्तौडगढ़ | डुंगला उपखंड क्षेत्र में देवली गांव में चल रहे राजीवीका समुह लक्षिता ग्राम संगठन का उदघाटन किया चिकरडा से भगवती देवी R.P.R.P. कल्पना व उदयपुर से सुनिता V.O.C.R.P निला रेखा व वित्तीय साक्षरता केन्द्र से किशन लाल गमेती व राजीवीका समुह महिला उपस्थित रही। भारतीय रिजर्व बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के संयुक्त तत्वाधान में संचालित मनीवाइज प्रोजेक्ट के तहत आम जनता को बैंकिंग सेवाओं के प्रती जागरूक किया जा रहा है फील्ड ऑफिसर किशनलाल गमेती द्वारा वित्तीय साक्षरता की जानकारी दी जिसमें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अटल पेंशन योजना सुकन्या समृद्धि योजना फसल बीमा राजश्री योजना कन्यादान योजना पालनहार योजना ATM डिजिटल लेनदेन ऑनलाइन धोखाधड़ी से सावधान घर का बजट बनाना व अन्य बैंक से मिलने वाली योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी । चिकारडा कलस्टर से भगवती देवी ने सभी महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा बैंकिंग योजनाओं से जुड़ने व अधिकतम योजनाओं का लाभ उठाने के लिए निवेदन किया।