गांव कयामपुर में विगत 3 महीनों से नाले का काम रिस्थल रोड़ से ग्राम पंचायत तक बन रहा


गांव कयामपुर में विगत 3 महीनों से नाले का काम रिस्थल रोड़ से ग्राम पंचायत तक बन रहा जहां बार बार दबाव के कारण नाले का काम रूकवाया जा रहा जहां पंचायत और मेम्बर कि सहमति से 35 फिट पर मंजुर किया गया था जहां निवासियों के अतिक्रमण होने के कारण राजनितिक दबाव बनाकर नियम विरुद्ध काम चलाया जा रहा कहीं 26 फिट तो कहीं 28,30 फिट लिया गया नाले में राजनीतिक के कारण माननीय केबिनेट मंत्री हरदिप सिंह डंग को कयामपुर में नाले कि नपती करवाने स्वयं को आना पड़ा मंत्री जी के द्वारा नपती करवाने के बाद भी निवासियों ने अतिक्रमण कर रखा उस पर हक जमा रहे और काम को बार बार रूकवा रहे शासन प्रशासन के द्वारा नियमो की धज्जियां उड़ाई जा रही नियम से देखा जाए तो रोड़ से 52 फिट तक सरकारी जमीन है

Exit mobile version