झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ जिले में चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान ओर टू विलर गाड़ी चलाते समय हेलमेट क्यो पहनना चाहिए जिसके तहत झाबुआ पुलिस अधीक्षक आगम जैन के निर्देश पर झाबुआ मे स्थित राजवाड़ा चौक पर आज रात्रि मे यातायात पुलिस के द्वारा आमजन को नशा करना ओर नशा करके वाहन चलाने पर ओर टू विलर गाड़ी चलाते समय हेलमेट नहीं लगाने पर किस रतः से हमारा नुकसान होता है। उसे एक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन को समझाईश दी गई ओर किस तरह से सडक पर अचानक से होने वाले घटना के बारे मैं बताया। ओर इस नुक्कड़ नाटक मे बड़ी मेहनत से यातायात पुलिस ने इसे झाबुआ के राजवाड़े चौक पर प्रदर्शन किया गया। जिससे नाटक देख आम लोगो को ऐसा प्रतीत हुआ की वह एक घटना हि हो।