पेटलावद, थांदला व मेघनगर में खनिज विभाग की जांच में रेत का अवैध परिवहन करता ट्रक जब्त किया गया।

झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर

पेटलावद में अवैध परिवहन के ट्रक को किया गया जप्त करवड़ रोड पर लेकिन क्या यह एक ट्रक हि इस क्षेत्र मे अवैध चल रहा हैं। कहने को तो रोजाना कई ट्रक अवैध चल रहे है। सिर्फ नाम मात्र के लिए एक ट्रक पकड़ कर इतीसी की जा रही है। ओर यह तो चेकिंग के दौरान पटा चला है लेकिन रोजाना चेकिंग नहीं होती है इसी वजह से इस क्षेत्र मे अत्यधिक अवैध कार्य चल रहे है मगर कार्यवाही के नाम पर एक ट्रक पकड़ लिया गया। क्योकि आदेश दिया गया था तो क्या आज हि अवैध परिवान की कार्यवाही के आदेश दिये गये थे।? कहने को आदेश दिया गया था इस लिए पकड़ा नहीं तो रोज चल रहे थे आज भी चला करते।

झाबुआ कलेक्टर महोदय के आदेश एवं खनि अधिकारी धर्मेंद्र चौहान के निर्देश व मार्गदर्शन में जिले में खनिजों के अवैध परिवहन की रोकथाम हेतु खनिज विभाग के दल द्वारा 10.09.22 शाम से देर रात तक की गई ,आकस्मिक जांच मे अधिकांश वाहनों में खनिज परिवहन हेतु अभिवहन पारपत्र होना पाया गया। खनिज दल को जांच के दौरान करवड़ में ट्रक क्रमांक RJ 09 GD 3043 उचित वैधानिक पारपत्र के बिना अवैध रूप से खनिज रेत का परिवहन करते पाए जाने पर, मौके से जप्त कर चौकी प्रभारी करवड की अभिरक्षा में दिया गया है। इस जप्त वाहन पर मध्यप्रदेश (अवैध खनन,परिवहन और भंडारण) नियम 2022 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जावेगी। कार्यवाही में खनि निरीक्षक शंकर कनेश व होमगार्ड सम्मिलित रहे।
जब देर रात तक कार्यवाही की गई तो एक हि ट्रक जप्त किया बकी हर रोज जो ट्रक जा रहे हैं उनका हिसाब कहा है।

Exit mobile version