Featured
FeaturedListNewsWorld News

केबिनेट मंत्री के गृह नगर में प्रशासनिक अधिकारी सुस्त प्रशाशन की लापरवाही से हो सकता है बड़ा हादसा

रिपोर्ट – पंकज बैरागी
सुवासरा | सुवासरा रेलवे ट्रैक नाला ने तेज गति से पानी का बहाव के कारण कल दिनांक 21 अगस्त वार रविवार को सुवासरा से नीमच जाने वाली यात्री बस अलकनंदा रात्रि 8:30 बजे सुवासरा नाले में तेज गति का पानी के भाव में फस गई वही शासन प्रशासन की लापरवाही के चलते सुवासरा विधानसभा क्रमांक 226 से नवीनीकरण पर्यावरण ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग काग्रेस क्षेत्र माना जाता है

वही क्षेत्र में बेहाल हो रही सड़कें एवं वही रेलवे के नीचे जो मंदसौर रोड जाने वाला रेलवे का नाला बना हुआ है वहीं दिनांक 22 अगस्त वार सोमवार को करीबन दोपहर 12:00 बजे राजस्थान जिले के जैसलमेर में लगने वाला तीर्थ रामदेवरा से प्रस्थान कर सुवासरा लौटते समय चंपा खेड़ी से रामदेवरा से बाबा के दर्शन कर सुवासरा करीबन दोपहर 12:30 बजे सुवासरा से चांपा खेड़ी जाने के लिए नाले में 1 यात्रियों से बड़ा ट्रैक्टर फस गया जिसमें यात्री माताएं बहने नन्हे मुन्ने बच्चे सहित इस ट्रैक्टर में बैठे हुए थे वही तेज गति पानी की गति सेआज आप ऐसा वही श्री कृष्ण राम रसोड़ा एवं विशाल भंडारे के कार्यकर्ताओं ने अपनी जान जोकर में डालकर सेवा रूप से यात्रियों की मदद के लिए कूद पड़े वही जिसमें श्री कृष्ण राम रसोड़ा विशाल भंडारे के हलवाई के रूप में कार्य करने वाले संजय सोनी रुणीजा बने सिंह राजपूत हलवाई रुणीजा सुवासरा पेट्रोल पंप चौराहा के पप्पू व्यास गोवर्धन लाल विश्वकर्मा शांतिलाल जी पाटीदार विनोद पाटीदार बबलू चौधरी सुमित्रा मोटर्स इन सभी साथियों ने यात्रियों को बाहर निकाला वहीश्री कृष्ण राम रसोड़ा एवं विशाल भंडारे पर यात्रियों को वहां से लाया गया फिर चाय नाश्ता कर भोजन करवाकर उनको यहां से विदा किया गया वही देखा जाए तो निस्वार्थ सेवा भाव से सेवा करने वाले ऐसे महान कार्यकर्ताओं को श्री कृष्ण राम रसोड़े के संचालक पंकज बैरागी ने पुणे धन्यवाद देकर कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है वही सुवासरा क्षेत्र के कैबिनेट मंत्री के गृह नगर में अंधेरी नगरी चौपट राजा जैसा हाल हो रहा है बड़ी-बड़ी विकास की बातें कहलाने वाले कैबिनेट मंत्री कुंभकरण की नींद में सोए हुए हैं वहीं यहां का शासन प्रशासन पंगु बना हुआ है जिला कलेक्टर को इन समस्त समस्त समाचार पत्रों के माध्यम से अवगत कराया जाता है कि जल्द से जल्द इस रेलवे ट्रैक नाले की सुध ले वहीं सांसद सुधीर गुप्ता को भी इस समस्त समाचार पत्रों के माध्यम से अवगत कराया जाता है कि आप भी सुवासरा की जो दुर्दशा हो रही है उस को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द इस नाले को दुरुस्त करवाएं अन्यथा आगे और कई कदम उठाना पड़ सकते हैं जिसकी समस्त जवाबदारी कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग एवं सांसद सुधीर गुप्ता की रहेगी।।

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *