Featured

झाबुआ अगम जैन द्वारा क्राइम मीटिंग में समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को स्थाई एवं फरारी वारंटीयो की धरपकड़ हेतु अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया था।

34(2), 36 आबकारी एक्ट के आरोपी को किया गिरफ्तार

झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर

झाबुआ जिले मे दिनांक 17 नवंबर 2022 को पुलिस अधीक्षक झाबुआ अगम जैन द्वारा क्राइम मीटिंग ली गई थी। उक्त क्राइम मीटिंग में समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को स्थाई एवं फरारी वारंटीयो की धरपकड़ हेतु अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में अभियान के तहत एसडीओपी झाबुआ बबीता बामनिया, थाना प्रभारी ईंचार्ज उनि के.सी. सिर्वी कोतवाली झाबुआ द्वारा टीम गठित की गई थी। उक्त टीम को वारंटी की तामिली हेतु दाहोद तरफ रवाना किया गया। दाहोद टाउन थाने की पुलिस की मदद से लेकर स्थाई वारंटीयो की तलाश हेतु रवाना होकर दबीश दी गई। जिनमे स्थाई वारंटी 1.सन्नी पिता अमरसिंह ढांगी उम्र 26 वर्ष नि. रलीयाती अर्बन अस्पताल के पिछे दाहोद 2. लल्लु पिता किशन सांसी उम्र 40 वर्ष निवासी अर्बन अपस्ताल के सामने दाहोद 3.शेलेश पिता बाबु सांसी उम्र 41 साल निवासी अर्बन अपस्ताल के सामने दाहोद को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। टीम में चौकी प्रभारी पिटोल रमेश कोली , सउनि कमलकांत पलवार , आऱ 27 हिमांशु, आऱ 159 राकेश एवं स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Exit mobile version