झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
रायपुरिया मे विजयादशमी के अवसर पर रायपुरिया के स्वमं सेवको के द्वारा बाल पथ संचलन निकाला गया। इन छोटे छोटे कदमो के पथ संचलन का नगर मे जगह जगह विभिन्न्न समाजजनों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। साथ ही नन्हे स्वयं सेवको ने कदम ताल के साथ हाथो में डंडा लिए करतब ध्वनि बजाकर चल रहे थे। पथ संचलन हायर सेकेंडरी स्कूल से शुरू हुआ और संघ गीत के साथ यह बाल संचलन रायपुरिया के झाबुआ चौराहा होते हुए तलावपाड़ा होते हुये नई कालोनी के मुख्य मार्ग होते हुए वापस बस स्टैंड व राम मंदिर से गुजरा और वापस स्कूल ग्राउंड पर पहुँचा। पथ संचलन के पहले मचा सीन खंड संघचालक धर्मराज पाटीदार खंड कार्यवाहक विक्रम जी अरड बाल स्वयं सेवकों को बौद्धिक दिया।