Featured

रायपुरिया मे मवेशियों को बाजार मे ले जाने मे होती हे परेशानी।

झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर

रायपुरिया ग्राम पंचायत द्वारा मवेशी बाजार में लाने जाने के लिए पहले रास्ता सही नहीं था अब वहा पर सीसी रोड का निर्माण करवाया गया था। जिससे की आम जनों को अपने मवेशी बाजार मे लाने लेजाने मे किसी प्रकार की समस्या ना हो मगर सीसी रोड तो बन गया पर आज भी वहा पर समाया ज्यो की त्यो बनी हुई हैं। आज भी उस जगह पर से नहीं निकला जा सकता हैं क्योकि आम जानो ने वहा पर भी अपने व्यापार के लिए दुकाने लगाना शुरु कर दी गई है। जबकी वहा जगह तो मवेशियों के लिए थी मवेशी बाजार में जाने के लिए आम जन को तकलीफ ना हो लेकिन सीसी रोड पर भी व्यापार की दृस्टि से भरष्टाचारियों की नजर पड़ गई ओर अपना हुकुम चलाने लगे।

सडक पर दुकान ने लगाई जाती ओर। जिससे आम जनों को रास्ते पर आने जाने में काफी तकलीफ होती है। इसके लिये ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत से मांग भी की सीसी रोड पर लगी हुई दुकान हटाई जाए ताकि आने जाने वाले के लिए यह रास्ता सुलभ हो सके। लेकिन सायद पंचायत वालों को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। वह तो सिर्फ वसूली राशि हि लेना जानती है। लगने दो बाजार मे दुकाने लगेगी तभी तो उन दुकानों की वसूली होगी ओर तभी तो वसूली करली जाति हे ओर उनका काम ख़तम। ओर किसी दुकान दारो को रसीद दी जाति है तो किसी को नहि ओर चलते बने। पंचायत के द्वारा इस व्यवस्था को सुधरने का प्रयास ओर ना हि कोई प्रक्रिया नहीं की जाति है।

Exit mobile version